केदारनाथ में जमी बर्फ, माइनस 11 डिग्री पहुंचा तापमान
केदारनाथ में पूरा दिन बर्फबारी होती रही। मौसम खराब होने से पुनर्निर्माण कार्य भी पूरी तरह ठप पड़ गए है। तापमान भी माइनस 11 डिग्री पहुंच गया है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से केदारनाथ में पूरा दिन बर्फबारी होती रही। मौसम खराब होने से पुनर्निर्माण कार्य भी पूरी तरह ठप पड़ गए है। तापमान भी माइनस 11 डिग्री पहुंच गया है।
निम के मीडिया प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि ठंड अधिक होने व लगातार हो रही बर्फबारी से कार्य भी नही हुए। वहीं रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा, देवरियाताल में भी जोरदार बर्फबारी हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है।
पढ़ें: टिहरी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते मुख्य सचिव एस रामास्वामी को भी केदारनाथ जाने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। मुख्य सचिव ने केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्यो की समीक्षा करनी थी।
PICS: उत्तराखंड में बदला मौसम, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंडक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।