Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag Cloudburst: लगातार बारिश व सड़क मार्ग अवरुद्ध, लापता लोगों का तीन दिन बाद भी नहीं चल सका पता

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में भूस्खलन से लापता नौ लोगों की तलाश जारी है। लगातार बारिश और सड़क बंद होने से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और पुलिस राहत कार्य में जुटे हैं। प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर में भोजन पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    लगातार वर्षा व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से बढ़ रहीं मुश्किलें। फाइल

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। छेनागाड़ में तीन दिन से लापता हुए नौ लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मलबा अधिक होने तथा लगातार वर्षा के साथ ही सड़क मार्ग न खुलने से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि छेनागाड़ में भूस्खलन से नौ लोग लापता हो गए थे। पूर्व में आठ लोग बताए जा रहे थे, लेकिन अब पांच स्थानीय व चार नेपाली मूल के श्रमिक बताए जा रहे हैं, जो लापता हैं। छेनागाड़ तक सड़क मार्ग अवरुद्ध है, जिससे यहां मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें नहीं पहुंच पाई हैं।

    एनडीआरएफ व अन्य पुलिस फोर्स द्वारा ही मलबा हटाया जा रहा है। वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत व बचाव कार्य चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय तालजामण में बनाए गए राहत शिविर में प्रभावित परिवारों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था संचालित हो रही है। गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, किंतु कुछ घरों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बाधित है।

    मृत पशुओं को गड्ढा खुदान कर दफन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके। राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक दल द्वारा प्रभावित ग्रामीणों की जांच कर उपचार कराया जा रहा है। स्यूर गांव में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल हो चुकी है। पेयजल आपूर्ति भी अस्थायी पाइपलाइन के माध्यम से जल्द बहाल कर दी जाएगी।

    तहसील ऊखीमठ से डीडीआरएफ की टीम प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए भेजी गई है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य किए जा रहे हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी आवश्यक सहायता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

    comedy show banner