Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुंगनाथ धाम में एक माह में 40 हजार से अधिक यात्री कर चुके दर्शन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:57 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष एक महीने में 40 हजार से ज़्यादा यात्रियों ने दर्शन किए हैं जो पिछले साल से अधिक है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    तुंगनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ संख्या। जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ में इस वर्ष एक माह में 40 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार चार हजार अधिक यात्री तुंगनाथ पहुंचे हैं। लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या से न केवल पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिकी में सुधार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊखीमठ ब्लाक में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर 3,460 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मंदिर पंच केदारों में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। भगवान तुंगनाथ के कपाट 2 मई को भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए थे।

    इस वर्ष चारधामों के साथ-साथ तुंगनाथ में भी रिकार्ड तोड़ यात्री दर्शनों की संख्या देखी जा रही है। प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। देश-विदेश से यात्री बड़े उत्साह के साथ यात्रा पर पहुंच रहे हैं और भोले बाबा का जलाभिषेक, दर्शन एवं आशीर्वाद लेकर लौट रहे हैं।

    गत वर्ष एक माह में जहां केवल 36 हजार यात्री बाबा तुंगनाथ के दर्शनों को पहुंचे थे, वहीं इस वर्ष अब तक 40,100 यात्री तुंगनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

    पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ती यात्रियों की संख्या से मंदिर समिति की आय में वृद्धि हो रही है, जिससे तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

    यात्रा मार्ग पर व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखी जा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या से उनके रोजगार में भी इजाफा हो रहा है।

    वर्ष 2022 में पूरे सीजन में 28,198, वर्ष 2023 में 1,36,430 यात्रियों ने तुंगनाथ के दर्शन किए, जबकि पिछले वर्ष 1,74,000 यात्री पूरे सीजन में बाबा तुंगनाथ के दर्शनों को पहुंचे थे। इस वर्ष अब तक एक माह में 40,100 यात्री पहुंच चुके हैं। यदि यात्रियों की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही, तो पिछले वर्ष के दर्शनों का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।

    यदि प्रदेश सरकार पंचकेदार में द्वितीय केदार मध्यमेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ एवं पंचम केदार कल्पेश्वर का प्रचार-प्रसार करती है और यहां बुनियादी सुविधाएं बहाल करती है तो इन धामों में भी यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है। इससे यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे।

    छह वर्षों में तुंगनाथ पहुंचे यात्रियों की संख्या

    वर्ष  यात्रियों की संख्या
    2025 40,100 (एक माह में)
    2024  1,74,000
    2023  1,36,430
    2022  28,198
    2021  5,486
    2020  4,513
    2019  17,124

    पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ में एक माह में 40 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। यात्रा की शुरुआत से 1,000 से 1,500 के बीच यात्री यहां पहुंच रहे हैं। यात्रियों की संख्या में वृद्धि से मंदिर समिति की आय में वृद्धि हो रही है, वहीं यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है।

    -बीएस नेगी, प्रबंधक, बदरी-केदार मंदिर समिति, ऊखीमठ