ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के पास एक करोड़ से बनेगी कार पार्किंग, 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग निर्माण के लिए शासन ने 1.16 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मंदिर में पार्किंग न होने से यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मांग पर सरकार ने यह फैसला लिया है जिससे अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को अब जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग के लिए शासन स्तर से 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है। निर्माणदायी संस्था की ओर से टेंडर की समस्त औपचारिताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
नगर पंचायत ऊखीमठ पंचकेदार गद्दीस्थल के साथ ही तहसील व ब्लाक मुख्यालय भी है। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का बाजार भी है। वर्षभर पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंचते हैं।
चारधाम यात्रा सीजन में यहां यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इससे यहां कार पार्किंग की व्यवस्था न होने से उन्हें अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा करना पड़ता है।
इससे वाहन चलाकों के साथ ही पैदल राहगीरों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। क्षेत्रीय जनता एवं व्यापार संघ लंबे समय से मंदिर के पास टैक्सी पार्किंग की मांग कर रही थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक को कई बार पार्किंग बनाने के लिए ज्ञापन भी दिए।
लंबे इंतजार के बाद गत दिनों शासन स्तर से ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग के लिए 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।
ऐसे में अब निर्माणदायी संस्था की ओर से शीघ्र टेंडर की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शनों को आने वाले भक्तों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। कार पार्किंग का निर्माण होने से जहां स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं राहगीरों की समस्याएं हल होंगी।
व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग बाजार में जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्व में कई बार ज्ञापन भी दिए गए। ताकि देश-विदेश के साथ लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने ऊखीमठ मंदिर मार्ग पर कार पार्किंग को स्वीकृति मिलने पर सीएम पुष्कर धामी एवं विधायक आशा नौटियाल का आभार जताया।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गत दिनों शासन स्तर से कार पार्किंग के लिए 1.16 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद शीघ्र पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।