Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में सात करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू, वाहनों के जाम से मिलेगी निजात

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में सात करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग द्वारा पुनाड़ गदेरे पर बनने वाली इस पार्किंग से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एक वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नई पार्किंग चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों की समस्या को दूर करेगी और शहर को जाम मुक्त करने में सहायक होगी।

    Hero Image
    रुद्रप्रयाग में सात करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू

    रविन्द्र कप्रवान, रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग में लगने वाले वाहनों के जाम से अब निजात मिल सकेगी। निर्माणदायी संस्था सिंचाई विभाग की समस्त औपचारिताएं पूर्ण करने के बाद सात करोड़ की लागत से पुनाड़ गदेरे पर बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। नई पार्किंग बनने के बाद आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही आफ सीजन में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। 

    रुद्रप्रयाग शहर में लंबे समय से नई पार्किंग बनाने को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर कवायद चल रही थी। वर्तमान में शहर में बेलनी, मुख्य बाजार, नया बस अड्डा एवं पुराने बस अड्डे के साथ ही पुनाड़ गदेरे पर पार्किंग का संचालन नगर पालिका करती है। 

    यात्राकाल में शहर में वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं पार्किंग व्यवस्था सीमित होने से साढ़े तीन सौ तक वाहन ही पार्क किए जाने की व्यवस्था है। इस कारण अधिकांश वाहन पार्किंग के अभाव में मुख्य सड़क पर ही खड़े रहते हैं। 

    चारधाम यात्रा के दौरान भी हजारों की संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने नगर में संगम बाजार, पेट्रोल पंप, पुनाड गदेरे का निरीक्षण कर यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 

    इसके बाद जनवरी में मुख्य बाजार के समीप पुनाड गदेरे पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए वित्त विभाग के तहत 7.06 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। प्रथम किस्त के रूप में 2.84 करोड़ अवमुक्त भी हो चुके हैं। 

    यह पार्किंग बदरीनाथ हाईवे की एप्रोच रोड के माध्यम से पुनाड़ गदेरे पर निर्मित होगी। पुनाड़ गदेरे पर बनने वाली पार्किंग 90 वाहनों के लिए आरक्षित होगी। निर्माणदायी संस्था सिंचाई विभाग स्तर से मल्टीलेवल पार्किंग के लिए टेंडर की तमाम औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद पार्किंग का निर्माण कार्य विधिवत शुरू कर दिया है। 

    रुद्रप्रयाग में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए शासन स्तर से 7.06 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। टेंडर की प्रक्रिया की तमाम औपचारिताएं पूर्ण करने के बाद निर्माण कार्य विधिवत शुरू कर दिया है। एक वर्ष के भीतर पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ताकि शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके। 

    -केएस चौहान, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग

    comedy show banner
    comedy show banner