Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: भूस्खलन से बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे रहा पांच घंटे अवरुद्ध, यात्री परेशान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:50 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण गौरीकुंड और बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन से बाधित रहे। गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया और शटल पार्किंग के पास पांच घंटे तक बंद रहा जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सिरोबगड़ में मलबा आने से भी यातायात ठप रहा। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है।

    Hero Image
    भूस्खलन से बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे रहा पांच घंटे अवरुद्ध। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। लगातार बारिश होने से गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग से आगे मुनकटिया व शटल पार्किग के पास चार घंटे अवरुद्ध रहा। सुबह नौ बजे तक यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नही दी गई।

    वहीं सिरोबगड़ में भी मलबा आने से पांच घंटे तक यातायात ठप रहा, जिससे हाइवे के दोनो ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। पुलिस ने सिरोबगड़ समेत भूस्खलन वाले स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं। ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत रात्रि को काफी तेज बारिश हुई, वहीं केदारघाटी में लगातार रात्रि को बारिश का सिलसिला बना हुआ है, जिससे मुनकटिया व शटल पार्किग के पास गौरीकुंड हाइवे पांचवे दिन भी अवरुद्ध रहा। सोनप्रयाग में पांच हजार से अधिक यात्रियों को चार घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा।

    यहां पर पुलिस यात्रियों को सुरक्षित दूसरे छोर तक ले जा रही है। अधिकांश यात्री सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पैदल ही पहुंच रहे हैं। तथा केदारनाथ से आने वाले यात्री भी वापस गौरीकुंड से सोनप्रयाग पैदल ही पहुंच रहे हैं। वहीं जिले में भी गत रात्रि को तेज बारिश हुई। जिससे बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन होने से हाइवे बंद हो गया। लगभग दस बजे हाइवे यातायात के लिए खुल सका।

    हाईवे बंद होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन पांच घंटे तक फंसे रहे। नेशनल हाइवे द्वारा दोनों तरफ से जेसीबी मशीनें लगाई गई। सुबह 10 बजे मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने रुक-रुक कर वाहनों की आवाजाही कराई।

    ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर भी बढ़ोतरी हो गई है। खतरे के निकाशन से एक मीटर नीचे चल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner