Kedarnath Helicopter Crash: हाथ में एप्पल की घड़ी से भाई ने पहचाना पायलट का शव, सातों मृतकों की हुई पहचान
रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पायलट की पहचान उनके भाई ने हाथ में एप्पल की घड़ी से की। दुर्घटना में कुल सात लोगों की जान गई। चार शवों का पोस्टमार्टम रविवार को हुआ जबकि तीन का सोमवार को। शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है जो उनका अंतिम संस्कार करेंगे। प्रशासन ने शिनाख्त में परिजनों की मदद ली क्योंकि शव बुरी तरह जले हुए थे।

संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। रविवार को हेली दुर्घटना में मारे गए शवों की पहचान परिजनों की मदद से की गई है, हेली में आग लगने से शव क्षत विक्षत स्थिति में थे। पायलट समेत चार शवों का पोस्टमार्टम रविवार देर शाम कर दिया गया था, जबकि तीन शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के महाराष्ट से आने के बाद सोमवार को हुआ। पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन शव अपने साथ ले गए हैं, अपने पैतृक घाट में अंतिम संस्कार करेंगे।
रविवार को केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकाप्टर गौरीकुंड खर्क पहाड़ी के पास क्रैश हो गया था। इसमें पायलेट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। सभी का शव पांच किमी पैदल चलकर गौरीकुंड पहुंचाया गया और यहां से पोस्टमार्टम के लिए देर शाम जिला चिकित्सालय लाया गया।
जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम सदर, तहसीलदार व रुद्रप्रयाग कोतवाली के इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि परिजनों को कोई दिक्कत न हो। पायलट राजवीर सिंह चौहान व तीन अन्य शवों का रविवार को ही पोस्टमार्टम कर दिया गया था।
चार का रविवार को व तीन का सोमवार को हुआ पोस्टमार्टम
शव काफी जले हुए थे। जिस कारण प्रशासन को शिनाख्त के लिए परिजनों से पहचान करवाई। पायलट राजवीर सिंह चौहान के शव की पहचान उनके भाई चन्द्रवीर सिंह चौहान ने की। शव काफी जल गया था, जिससे भाई के हाथ में एप्पल कंपनी की घड़ी से की। वहीं विनोद देवी का शव भी काफी जल चुका था। पहचान कर पाना मुश्किल था परिजनों ने बताया कि विनोद देवी का यूट्स निकाला हुआ है, जिस आधार पर पहचान की गई। 19 वर्षीय तृष्टि सिंह की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा की गई।
बद्री केदार मंदिर समिति के कर्मचारी व रांसी ऊखीमठ के निवासी विक्रम सिंह की शिनाख्त उनके भाई ने की। परिजनों के पहुंचने के बाद नंदीपेरा रोड साई मंदिर महाराष्ट्र के 41 वर्षीय राजकुमार सुरेश जायसवाल, 35 वर्षीय श्रद्धा राजकुमार जायसवल और 3 वर्षीय काशी का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया।
सभी शवों की पहचान
एसडीएम सदर आशीष चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि सभी शवों की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद चार शवों को सोमवार सुबह परिजन ले गए हैं, महाराष्ट्र के तीन शवों का भी पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। परिजनों के डीएनए जांच कराने की नौबत नहीं आई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।