Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag : आंगन में खेल रही बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला; घर में मचा कोहराम

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 10:08 PM (IST)

    Leopard Attack गुलदार 200 मीटर दूर ले गया ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया। ढूढंखेाज करने पर मृत बालिका झाडीयों में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rudraprayag : आंगन में खेल रही बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला; घर में मचा कोहराम

    रूद्रप्रयाग‌। दो साल की बच्ची को गुलदार ने उस समय अपना शिकार बना दिया, जब वह अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूर झाड़ियां में मिला।

    जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की दो साल की नन्ही बच्ची मिस्टी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, घटना सांय 6 बजे की है , जब घर के आंगन में दादी के साथ खेल रही थी। इस बीच घात लगाकर आंगन से ठीक नीचे बैठा गुलदार ने बच्ची मिस्टी को जबड़े में उठाकर ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार 200 मीटर दूर ले गया, ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया। ढूढंखेाज करने पर मृत बालिका झाडीयों में मिली, इस क्षेत्र की यह दूसरी घटना हैं इससी पहले कूपरसेरा गांव में एक दशक पूर्व एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

    वहीं ग्रामीण लोग जब घटना घटी तो खेतों से घर को आ रहे थें सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम व वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैं, वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि घटना स्टार के लिए टीम रवाना हो गई है।