Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag: ऑनलाइन हेली टिकट के नाम पर 92880 की ठगी, आरोपी की तलाश जारी, गुप्तकाशी थाने में मामला हुआ दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 05:06 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग हेली टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 92 हजार 880 रुपए की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी कर दी है। पुलिस ने टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से करने के दिए निर्देश।

    Hero Image
    हेली टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 92880 रुपए की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग: हेली टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 92 हजार 880 रुपए की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

    ऑनलाइन सर्च कर बुक किए 12 हेली टिकट 

    घटनाक्रम के अनुसार केदारनाथ दर्शनों को 12 सदस्यी टीम के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता वरूण सूद निवासी अंकूर निवास नियर अली मंजिल थाना ढली जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने थाना गुप्तकाशी में तहरीर देते हुए कहा कि वह अपने साथियों के साथ केदारनाथ धाम के यात्रा लिए आये थे। गुप्तकाशी पहुंचकर होटल नारायण (जाखधार रोड़) में ठहरे हुए थे। हेलीकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाइन सर्च किया तो एक मोबाइल नम्बर मिला। जिस नम्बर पर काॅल करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को पवनहंस हेली का एजेन्ट बताया व हेली टिकट उपलब्ध कराने की बात कही गयी। 12 हेली टिकट उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 फर्जी हेली टिकट के लिए 92880 रुपये का भुगतान

    शिकायत कर्ता ने गूगल पे के माध्यम से उस व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराये गये खाते में 92880 रुपए डाले, जिसके एवज में उक्त व्यक्ति द्वारा 12 टिकट व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराये गये। इन टिकटों का प्रिन्ट लेकर हेलीपैड पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि यह टिकट फर्जी हैं और उनको ठग लिया गया है। उस नम्बर पर कॉल करने पर उसके द्वारा अब काॅल रिसीव नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर धारा 420 भा0द0वि0 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी से बचें, हेलीकॉप्टर टिकटों के लिये गूगल पर सर्च न करें, टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से ही करें।

    comedy show banner
    comedy show banner