Rudraprayag Disaster: 57 दिन बाद मलबे से मिले दो शव, 28 अगस्त को आई आपदा में नौ लोग थे मिसिंग
रुद्रप्रयाग आपदा के 57 दिन बाद मलबे से दो शव बरामद हुए हैं। 28 अगस्त को आई इस आपदा में नौ लोग लापता हो गए थे। खोज और बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। शवों की पहचान डीएनए जांच के बाद की जाएगी।

शव मिलने से लापता लोगों के परिजनों में शोक की लहर है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। छेनागाड़ में 28 अगस्त को आई भीषण आपदा में लापता हुए नौ लोगों में से दो के शव शुक्रवार को बरामद किए गए हैं। शवों की बरामदगी के साथ ही 57 दिन बाद राहत एवं बचाव दलों को सफलता मिली है। अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की टीम छेनागाड़ में लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही थी। शुक्रवार को खुदाई के दौरान एक बड़े पत्थर के नीचे शव दिखाई देने पर टीम ने पत्थर तोड़कर मलबा हटाया, तो दो शव बरामद हुए। मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा के 57 दिन बाद दो शव बरामद किए गए हैं। वहीं, गुप्तकाशी थाना प्रभारी रंजीत खनेरा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है, और स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया गया है ताकि शवों की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे अन्य शव मिलने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए मलवा हटाने का कार्य तेजी से जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।