Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के इस जिले में पिछले 10 दिन में आपदा से मची तबाही, नौ अब भी लापता और एक की मौत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग जिले में पिछले दस दिनों में आपदा से भारी तबाही हुई है। बसुकेदार और जखोली में भूस्खलन से नौ लोग लापता हैं और एक महिला की मौत हो गई है। तालजामड़ में बादल फटने से कृषि भूमि और भवन तबाह हो गए हैं। तीन सौ से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं।

    Hero Image
    20 ग्राम सभाओं के अस्तित्व को बना खतरा। फाइल

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। पिछले दस दिन जिले में आपदा की दृष्टि से काफी दुखदाई गुजरा। जिले के बसुकेदार व जखोली के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना में नौ लोग लापता चल रहे हैं वहीं एक की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों की संख्या में आपदा पीड़ित राहत शिविरों में रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 28 अगस्त की मध्य रात्रि को भारी बारिश के जनपद के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से कई गांवों में बड़ी तबाही मची। भारी वर्षा के चलते तहसील बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से तालजामड़, बगड़तोक, कम्द तोक, स्यूर, किमाणा, अरखुंड, जौला बडेथ सहित आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी और मलबा आ गया।

    तालजामड़ में सभी लोगों ने भागकर जान बचाई। सभी लोगों ने प्रावि तालजामड़ में शरण ली। इस क्षेत्र में एक हजार कृषि भूमि तबाह हो गई। यहां भारी मलबे और पानी से 5 दुकानें और 4 आवासीय भवन तबाह हो गए हैं। जिसमें नौ लोगों के मलबे में दब गए। एक दर्जन दुधारु पशु भी मलबे में दब गए।

    वहीं 28 अगस्त की आपदा में ही जखोली ब्लाक मुख्यालय में एक महिला की मकान टूटने से मलबे में दबकर मौत हो गए। वर्तमान में ताजजामड़ में राहत शिविर लगाया गया है, जबकि बसुकेदार क्षेत्र में भी एक शिविर लगाया गया है, इन शिविरो में तीन सौ से अधिक आपदा पीड़ित लोग रह रहे हैं।

    खास बातें:

    • 28 अगस्त की रात्रि को बसुकेदार, जखोली में बादल फटने व भूस्खलन की घटना से मची तबाही
    • तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए, ढ़ाई सौ से अधिक भवनों को बना खतरा
    • तीन सौ लोग इस घटना में बेघर हुए हैं
    • आपदा पीड़ित लोगों को बुनियादी समस्या से दोचार होना पड़ रहा है
    • स्वास्थ्य, यातायात, जरूरी सामान आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से दोचार होना पड़ रहा है
    • 43 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं, जिन्हें काफी नुकसान हुआ है
    • विस्थापन व पुर्नवास के लिए रिपोर्ट शासन के लिए तैयार की जा रही है
    • डेढ़ सौ करोड से अधिक की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है

    comedy show banner
    comedy show banner