Rudraprayag Bus Accident: तो क्या बस को सामने से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर? ड्राइवर ने किया नया खुलासा
रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुई बस दुर्घटना के चालक सुमित कुमार ने दावा किया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बस को टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। चालक ने अपनी गति 20-30 किमी/घंटा बताई। हालांकि, पुलिस चालक की लापरवाही की संभावना से इनकार नहीं कर रही है और कथित ट्रक की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज निकालकर की जा रही जांच। जागरएा
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। घोलतीर में हुई बस दुर्घटना के चालक 23 वर्षीय हरिद्वार निवासी सुमित कुमार ने कहा कि सामने आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बस का एक पहिया सड़क से नीचे चला गया है, और बस नीचे गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई।
बस चालक ने कहा कि उसकी स्पीड़ 20 से तीस किमी प्रति घंटा थी। दूसरी ओर से घोलतीर से आ रहा एक टक्कर स्पीड़ से आ रहा था, सभी भजन सुन रहे थे, ट्रक की टक्कर से बस अनियंत्रित हो गई है, और खाई में जा गिरी।
हालांकि दूसरी ओर पुलिस ने बस चालक की लापरवाही से इंन्कार नहीं किया है, तथा जिस ट्रक की बात बस चालक द्वारा की जा रही है उसकी भी सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।