Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag Bus Accident: बस ड्राइवर की लापरवाही की होगी जांच, मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाइवे पर हुए बस हादसे में पुलिस ने चालक की लापरवाही और तकनीकी कमियों की जांच शुरू कर दी है, और मुकदमा भी दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। इस दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, आठ घायल हैं, और नौ लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। एक महिला का शव अलकनंदा नदी से बरामद हुआ है। कुल 20 लोग इस दुर्घटना से प्रभावित हुए हैं।  

    Hero Image

    प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही भी सामने आई है। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाइवे पर हुई बस दुर्घटना में चालक की लापरवाही समेत अन्य तकनीकी कमियों की जांच के लिए पुलिस ने तथ्य जुटाने शुरू कर दिए हैं, वहीं मुकदमा भी दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस दुर्घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही व अन्य तकनीकी कारण सामने आये हैं, इस बारे में विस्तृत जांच किये जाने हेतु पुलिस के स्तर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे मे डालना) धारा 106 (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) धारा 281(सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन संचालित करना) सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    जिसकी विवचेना शुरू कर दी गई है। कहा कि दुर्घटना में एक महिला का शव अलकनन्दा नदी में धारी देवी/डुंगरीपन्थ क्षेत्रान्तर्गत बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त करायी जा रही है। इस प्रकार से इस दुर्घटना में फिलहाल मृतकों की संख्या तीन, घायलों की संख्या आठ व लापता चल रहे व्यक्तियों की संख्या नौ है

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रुद्रप्रयाग से 12 किमी आगे घोलतीर के पास एक 31 सीटर बस के नीचे खाई में गिरने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू कार्य के साथ ही इस दुर्घटना के बारे में जानकारी करने पर इसमें वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

    इनमें से आठ लोग घायल हैं जो कि दुर्घटना के समय बस से छिटक गये थे, इनका रेस्क्यू किया गया है तथा क्रिटिकल रूप से घायलों को हायर सेन्टर भेजा गया है। तीन मृतक हैं, तथा शेष लापता चल रहे व्यक्तियों की तलाश हेतु निरन्तर सर्च एवं रेस्क्यू कार्य गतिमान है।