Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Uttarakhand Visit: दिखा पीएम मोदी भावनात्मक रूप, आपदा ​पीड़ितों के पास बैठकर सुना उनका दर्द

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:01 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द सुने। पीड़ितों ने प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर नुकसान की भरपाई और सहायता मिलने की उम्मीद जताई। मोदी ने पीड़ितों से आमने-सामने बातचीत की और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। पीड़ितों ने प्रधानमंत्री को खेत-खलिहान और गांव में हुई तबाही की जानकारी दी।

    Hero Image
    आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके दुख-दर्द सुने।

    जासं, रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देहरादून जौलीग्रांट में रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके दुख-दर्द सुने। प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर पीड़ितों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें नुकसान की भरपाई और आवश्यक सहायता मिलने की उम्मीद जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामसभा तालजामन के शिवानंद नौटियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी पीड़ितों से आमने-सामने बातचीत की और उनकी पीड़ा गंभीरता से सुनी। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपनी कुर्सी पीड़ितों के पास लगाई और गांव में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी जानी।

    उछोला गांव के लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भरोसा बढ़ा है कि अब आपदा से मिले ज़ख्म जल्द भरेंगे। इसी तरह ग्रामसभा बगड़ के दिनेश चंद्र ने प्रधानमंत्री को खेत-खलिहान, गौशाला और गांव में हुई तबाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा में नौ लोग अभी भी लापता हैं।

    पीड़ितों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर समस्या को गंभीरता से सुना और आवश्यक मदद का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान ग्राम जोला की दीपा देवी सहित अन्य पीड़ित भी मौजूद रहे।