Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaurikund Accident: भूस्खलन हादसे में लापता एक और शव हुआ बरामद, 15 की तलाश जारी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 01:58 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास तीन अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन से तबाही का मंजर देखने को मि ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूस्खलन हादसे में लापता एक और शव हुआ बरामद, 15 की तलाश जारी

    रुद्रप्रयाग, जागरण संवाददाता। गौरीकुंड हादसे में लापता चल रहे 16 लोगों में से एक लड़की का शव और बरामद हुआ है। अब तक आठ लोगों में शव बरामद हो चुके हैं। जबकि अन्य शवों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। इस हादसे में लापता अन्य लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 16 लोगों का आज 12वें दिन भी सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी रहा। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान आज 16 लोगों में से लापता चल रहे लोगों में से एक लड़की का शव मुनकटिया के पास नदी के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

    15 लापता लोगों की तलाश है जारी

    नंदन सिंह रजवार ने बताया कि उक्त घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक 8 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष 15 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें शामिल रही।

    3 अगस्त को हुआ था हादसा

    रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास तीन अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन से तीन दुकानें बह गई थी। इस दौरान गौरीकुंड में बरसाती झरने के करीब और मंदाकिनी नदी से लगभग 50 मीटर ऊपर स्थित तीन दुकानें बह गईं। जिस समय यह भूस्खलन हुआ, उस समय मंदाकिनी नदी उफान पर थी। इस हादसे में 23 लोग लापता हुए थे। इनमें से कई के शव बरामद कर लिए गए थे। 3 अगस्त से ही लापता लोगों की तलाश जारी है। अब इनकी तलाश में टीम में जुटी हुई है।