योग शिविर में 72 छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
संवाद सूत्र ऊखीमठ समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय जूनियर वर्ग का ओम्पियार्ड योग शिवि
संवाद सूत्र, ऊखीमठ: समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय जूनियर वर्ग का ओम्पियार्ड योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के नौ संकुल के कुल 72 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर लोगों के योग व प्राणायाम की जानकारी दी।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र ऊखीमठ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक समन्वयक वाचस्पति मैठाणी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पठन-पाठन के साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना था। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।
शिविर में छात्रों ने षटकर्म, आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा एवं बंद के तहत कपालभाति, अग्निसार, त्रिकोण आसन, पदमासन, चक्रासन, मयूरासन, मत्स्यासन, हलासन, अनुलोम, विलोम समेत कई आसनों का प्रदर्शन किया। निर्णायक समिति की ओर अंकों के आधार पर भींगी संकुल का प्रथम, खडिया संकुल द्वितीय एवं ल्वारा संकुल तीसरे स्थान पर चयनित किया गया। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को बीआरसी ऊखीमठ द्वारा स्मृति चिह्न और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक के खेल समन्वयक गिरजाशंकर तिवारी को खेल में बेहतर कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधेलाल आर्य, प्राशिसं ब्लाक शाखाध्यक्ष देवेन्द्र बजवाल, बेंकटरमन सेमवाल, रघुवीर पंवार, मीना पुष्पाण, कविता भट्ट, आशा शुक्ला, अमरनाथ, प्रेम सिंह धर्मवाण समेत कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।