Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकराचार्य समाधि पर पहुंचे राहुल गांधी तो लगने लगे मोदी-मोदी के नारे, कांग्रेसी भिड़े; कांग्रेस नेता ने बांंटा भंडारा

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 11:01 AM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा हैं। सोमवार की सुबह वह रुद्रप्रयाग स्थित शंकराचार्य समाधि पर दर्शन करने पहु ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुद्रप्रयाग में राहुल गांधी के सामने लगाए गए मोदी-मोदी के नारे

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा हैं। सोमवार की सुबह वह रुद्रप्रयाग स्थित शंकराचार्य समाधि पर दर्शन करने पहुंचे , इसके बाद उन्होंने केदारपुर में हंस मुख बाबा से भेंट की और वापस अपने आवास राजस्थान भवन चले गए। इस दौरान राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारेबाजी पर कांग्रेसी भिड़े

    राहुल गांधी के सामने तीर्थ यात्रियों द्वारा मोदी मोदी के नारे लगाने पर कांग्रेसियों व तीर्थयात्रियों के बीच विवाद हो गया। कांग्रेसियों को कहना था कि केदारनाथ में केदार बाबा के नारे लगाओ मोदी के नहीं। हालांकि इसके बाद भी तीर्थ यात्री मोदी मोदी के नारे लगाते रहे।

    राहुल गांधी ने भक्तों को बांंटा भंडारा

    केदारनाथ में राहुल गांधी ने सोमवार सुबह लगभग 9 बजे सर्वप्रथम शंकराचार्य समाधि पहुंचे, समाधि के दर्शन करने के बाद वह हंस मुख बाबा से मिले। और सीधे अपने आवास पर चले गया। लगभग 2 घंटे बाद राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर परिसर के पास पहुंचे और यहां आयोजित भंडारे में भक्तों को भोजन बांंटा।

    राहुल रविवार को तीन दिनी निजी यात्रा पर पहुंचे हैं। निजी आध्यात्मिक यात्रा के कारण प्रदेश के पार्टी नेताओं को इससे दूर रहने को कहा गया है।

    कुछ वरिष्ठ नेता ही इस यात्रा के दौरान केदारनाथ में रहेंगे, लेकिन उन पर व्यवस्था से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।