चौराबाड़ी ग्लेशियर में महाराष्ट्र के यात्री का शव बरामद, हृदय गति रुकने से हुई मौत
उत्तराखंड में चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास महाराष्ट्र के एक यात्री का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मनोज शत्रुघन नरहारे के रूप में हुई है। उनके साथ आए लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हृदय गति रुकने से मौत हुई।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास एक यात्री का शव पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान महाराष्ट्र के यात्री के रूप में हुई है।
केदारनाथ धाम के पीछे लगभग छह किलोमीटर पहाड़ी पर स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर में एक यात्री के शव होने की सूचना मृतक के साथ आए अन्य लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने शव का स्वास्थ्य केन्द्र केदारनाथ पहुंचाया, जहां से हेलीकॉप्टर की मदद से यात्री को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार एनडीआरएफ के कमांडर इंस्पेक्टर अमलेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना दी कि चौराबाड़ी ग्लेशियर में एक यात्री का शव पड़ा हुआ है, जिसको लेकर आना है । टीम कमांडर के नेतृत्व में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम चौराबाड़ी ग्लेशियर के लिए रवाना हुई।
करीब छः किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और परमार कॉलोनी बस स्टेंड शेजारी परली, वैजीनाथ, बीड, महाराष्ट्र निवासी मनोज शत्रुघन नरहारे उम्र 37 के शव को कैजुअल्टी बैग में रखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केदारनाथ धाम पहुंचाया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
टीम में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अमलेश सिंह, उप निरीक्षक प्रतीक, सहायक उप निरीक्षक सतीश, विनोद, उमेश, बलदेव, हार्वेश शामिल थे। बताया जा रहा है ह्दय गति रुकने से मौत हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।