Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदमहेश्वर धाम 44 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, देश-विदेश के पर्यटकों को खूब भा रहा ट्रैक

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम का ट्रैक पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है। इस साल 44 दिनों में 8 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए जिससे पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिला है। हरे-भरे बुग्याल यात्रियों को आनंदित कर रहे हैं। मंदिर समिति के अनुसार यात्रियों की संख्या में वृद्धि से स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है।

    Hero Image
    देश-विदेश के पर्यटकों को खूब भा रहा मदमहेश्वर धाम का ट्रैक। जागरण आर्काइव

    संवाद सूत्र, जागरण ऊखीमठ। द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम का ट्रैक देश-विदेश के यात्री एवं पर्यटकों को खूब भा रहा है। पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है।

    यही कारण है कि मात्र 44 दिनो में साढे 8 हजार यात्री मदमहेश्वर धाम के दर्शन कर चुके है। यात्रियों की संख्या में अच्छा इजाफा होने से जहां पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है, वही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पर भी मुहैया हो रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 21 मई को द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के छह माह के लिए खोले गए थे। तब से लगातार मदमहेश्वर धाम के दर्शनों को देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे है। यात्रा के मात्र 44 दिनो में 8411 यात्रियो ने मदमहेश्वर धाम मे पूजा- अर्चना व जलाभिषेक आशीर्वाद लिया।

    जिसमें 6490 पुरूष, 1585 महिलाएं, 281 नौनिहाल, 50 साधु-संत एवं 5 विदेशी सैलानी शामिल है। पिछले वर्षो की तुलना में इस बार रिकार्डतोड़ यात्री धाम पहुंच रहे है। जो आगामी यात्रा के लिए शुभ संकेत है।

    हक-हकूकधारी शिव शरण पंवार ने बताया कि मदमहेश्वर धाम के चारो तरफ फैले सुरम्य मखमली बुग्याल हरियाली से आच्छादित होने के कारण मदमहेश्वर धाम की सुन्दरता से रूबरू होकर हर कोई अभिभूत हो रहा है। बताया कि अकतोली से मदमहेश्वर धाम तक फैले भूभाग को भी प्रकृति ने अपने वैभव का दुलार दिया है, इसलिए अकतोली से मदमहेश्वर धाम तक धरती के पग-पग पर पर्दापण करने से परम आनन्द की अनुभूति होती है ।

    मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भट्ट ने बताया कि मदमहेश्वर धाम मे इस वर्ष रिकार्ड तोड यात्रियो के पहुंचने से मदमहेश्वर घाटी के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय में खासा इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावाना है।

    बद्री-केदार मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्वाण ने बताया कि मदमहेश्वर धाम में इस बार बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को पहुंच रहे है। पिछले वर्षो की तुलना इस वर्ष अधिक यात्री धाम में पहुंचे है। बताया कि 44 दिनों में अब तक लगभग साढे 8 हजार यात्री दर्शन कर चुके है।

    comedy show banner
    comedy show banner