Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में 10वीं की छात्रा ने दिखाई बहादुरी, स्‍कूल जाते समय गुलदार ने किया हमला; बचाई अपनी जान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:03 PM (IST)

    Leopard Attack रुद्रप्रयाग में दसवीं की छात्रा अंबिका पर स्कूल जाते समय गुलदार ने हमला कर दिया। अंबिका ने हिम्मत दिखाते हुए छाते से गुलदार पर वार किया और अपनी जान बचाई। घटना के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अन्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचकर गुलदार को भगाया और छात्रों को समूह में घर जाने की सलाह दी।

    Hero Image
    गुलदार पर पलट वार कर जान बचाने में सफल रही अंबिका. Concept

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। स्कूल जाते समय दसवीं की छात्रा पर गुलदार ने हमला कर लिया, लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए छाते से गुलदार पर वार कर दिया, जैसे तैसे छात्रा अपनी जान बचाने में सफल रही।

    इन दिनों पहाड़ में बरसात के चलते झांडियां काफी बड़ी- बड़ी हो गई हैं जिससे जान का खतरा हर समय बना हुआ है। ऊंचाई वालें गांवों में घना कोहरा भी छा रहा है, जिससे दूर दराज से पैदल स्कूल जाने वाली छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जखोली विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोडा में दसवीं की छात्रा अंबिका पुत्री जगदीश लाल गुरूवार को अपने विद्यालय की ओर पैदल जा रही थी, गांव से कुछ दूरी पैदल चलने के बाद स्कूल के पास जब पहुंची तो घात लगाकर बैठा गुलदार ने अंबिका पर झपटा मार दिया।

    गुलदार के हमने के बाद भी वह विचलित नहीं हुई, और उसके हाथ में छाता था, उसके छाते से गुलदार पर वार कर दिया। इस बीच गुलदार ने छात्रा के बैग पर हमला किया, जिससे बैग नीचे गिर गया। फिर उसने छात्रा के पैर वार किया।

    अंबिका ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर छाता से वार किया और फिर स्कूल की ओर भाग गई। स्कूल पहुंचने पर उसने पूरा घटनाक्रम शिक्षकों को बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश भट्ट अपने अन्य शिक्षक के साथ मौके पर पहुंचे तथा शोर मचा कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया।

    मौके पर से छात्रा का बैग स्कूल लाया गया। इस घटन से छात्रा डरी हुई तो थी, लेकिन उसके चेहरे पर गुलदार से सामना करने का हौसला साफ दिखाई दे रहा था। उसने कहा कि हल्की बारिश व घना

    कोहरा होने के कारण गुलदार ने अचानक पीछ से हमला किया, जिससे वह समझ नहीं पाई। मुड़कर देखा तो गुलदार उस पर हमला कर रहा था। हाथ पर छाता से उस पर हमला कर दिया।

    वहीं छात्रा की हिम्मत ने उसकी जान बचा दी, जिससे विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश भट्ट समेत सभी ने छात्रा की हौशला बढ़ाया। तथा छात्रों को झुंड में ही घर जाने की सलाह दी।