Kedarnath Highway गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच बाधित, केदारनाथ जा रहे यात्रियों को रोका गया
लगातार बारिश के कारण गौरीकुण्ड-सोनप्रयाग मार्ग पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है जिससे केदारनाथ जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में रोका गया है। लगभग ढाई हजार यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मार्ग सुचारू करने के लिए जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है।

संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित हो गया है।
केदारनाथ जा रहे यात्रियों को रोका
गौरीकुंड व सोनप्रयाग के बीच हाइवे क्षतिग्रस्त होने से बुधवार को यात्रियों को रोका गया है। सोनप्रयाग में पुलिस ने यात्रियों को रोका गया है। लगभग ढाई हजार यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
यहां पर रुक-रुककर पत्थर इत्यादि गिर रहे हैं। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मौके पर जेसीबी भिजवाई जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुण्ड में ही रुकवाया जा रहा है।
वहीं गत शनिवार को गौरीकुंड के पास पैदल मार्ग पर पहाड़ी टूटने से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस बल तैनात हैं। यहां पर रविवार को आवाजाही पूरी तरह बंद रही थी। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है, साथ ही 25 मजदूर बोल्डर को हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।