Kedarnath Dham: सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच रहा था हाईवे बना खतरनाक, यात्रियों के लिए शटल सेवा शुरू
केदारनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू हो गई है लेकिन सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों को 5 किमी अतिरिक्त पैदल चलना होगा। शनिवार को 5000 से अधिक यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। राजमार्ग पर बोल्डर गिरने से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों को मौसम के अनुसार यात्रा करने की सलाह दी गई है।

संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए शटल सेवा भी प्रारम्भ हो गई है। श्रद्धालुओं द्वारा शटल सेवा के माध्यम से व पैदल आवागमन किया जा रहा है।
वहीं पिछले तीन दिन से अस्थाई रूप से रोकी गई केदारनाथ यात्रा शनिवार को सुचारू हो गई। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच हाईवे पर अभी पैदल ही आवाजाही सुचारू हुई है, जिससे यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए पांच किमी अतिरिक्त पैदल चलना होगा। यात्रियों को अब कुल 22 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। शनिवार को पांच हजार से अधिक यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया के पास लगभग 70 मीटर हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हाईवे पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से मलबा हटाने में भी काफी दिक्कतें आ रही थी। इस कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन तक यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी।
सड़क मार्ग बाधित होने के कारण विगत तीन दिनों से अस्थाई तौर पर केदारनाथ की यात्रा रुकी हुई थी। हालांकि इस बीच पांच हजार से अधिक यात्रियों को जो केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, उन्हें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य अन्य सुरक्षा बलों की मदद से जंगल के रास्ते वैकल्पिक पैदल मार्ग से निकाला गया। शनिवार सुबह सड़क मार्ग पैदल आवागमन के लिए सुचारू होने पर सोनप्रयाग से यात्रियों के दल बनाकर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए भेजे गए। सोनप्रयाग से शनिवार को लगभग पांच हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई जगह पर वाहनों के आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को तकरीबन 22 किमी पैदल केदारनाथ धाम की यात्रा करनी होगी। वर्षा होने की दशा में यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन को अस्थाई तौर पर रोका जाएगा। साथ ही यात्रियों से अपील है कि वह मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा करें। संबंधित कार्यदायी संस्था लोनिवि के स्तर से निरंतर मार्ग को चौड़ीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
देर शाम अवरुद्ध, हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, यात्री रोके
रुद्रप्रयाग: तीन दिन बाद सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच हाईवे पर पैदल आवाजाही खोलने के बाद देर शाम केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड चेक पोस्ट के पास भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया। इस कारण सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शाम को गौरीकुंड में भारी वर्षा हो रही थी। वर्षा थमने पर फंसे यात्रियों को रेस्क्यू टीमें आर-पार करवाएंगी। भूस्खलन की स्थिति सामान्य होने पर मजदूरों द्वारा मार्ग से बोल्डर हटाने का कार्य करने पर तत्काल लोगों को आरपार कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।