Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham में उमड़ा आस्था का सैलाब! रोज पहुंच रहे 24000 से ज्यादा श्रद्धालु, अब तक 4 लाख कर चुके दर्शन

    Updated: Tue, 20 May 2025 05:51 PM (IST)

    Kedarnath Yatra | केदारनाथ यात्रा चरम पर है जहां रोजाना 24000 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को पहुंच रहे हैं। 2 मई को कपाट खुलने के बाद अब तक चार लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन सतर्क है और मंदिर समिति कपाट 16 घंटे से अधिक समय तक खोल रही है ताकि सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें।

    Hero Image
    केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या चार लाख पार। (तस्वीर जारगण)

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा चरम पर पहुंच गई है।, प्रतिदिन 24 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन को पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग पर यात्रियों का हुजूम प्रतिदिन लगा हुआ है। वहीं प्रशासन भी यात्रा को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 2 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने बाद 19 दिन में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या चार लाख पार हो गई है। केदारनाथ धाम दर्शनों को आने वाले यात्रियों की संख्या अधिकतम 20 मई से लेकर 15 जून तक ही पूरे यात्रा सीजन में रहती है।

    हर रोज 24 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे

    यात्रा के शुरू दिन 30 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए। वहीं इसके बाद भी संख्या 20 हजार से अधिक प्रतिदिन पहुंच रही थी, लेकिन भारत व पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष के बाद संख्या 17 हजार पहुंच गई थी, इस बीच कई एडवासं बुकिग भी कैंसिल हुई, लेकिन अब एक बार फिर से यात्रा ने रफ्तार पकड लिया है और प्रतिदिन 24 हजार से अधिक यात्री दर्शनो को पहुंच रहे हैं।

    वहीं यात्रियों की संख्या बढ़ने से बद्रीकेदार मंदिर समिति भी पूरी नजर रखे हुए हैं। मंदिर में 16 घंटे से अधिक समय तक कपाट खोले जा रहे हैं। ताकि दर्शन को पहुंच रहे सभी यात्रियों को दर्शन कराया जा सके। इन दिनों केदारनाथ धाम में मौसम भी काफी खुशनुमा बना हुआ है। बीकेटीसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्पाण ने बताया कि यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दर्शन को पहुंच रहे सभी यात्रियों के दर्शन कराए जा रहे हैं।

    दर्शनों करने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन

    दिनांक यात्री संख्या
    19 मई 24356
    18 मई 24336
    17 मई 23354

    इसे भी पढ़ें- हिमालय में बसे चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के खुले कपाट, होंगे भगवान शिव के 'एकनान' स्वरूप के दर्शन