Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारघाटी में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे; VIDEO हो गया वायरल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:15 PM (IST)

    केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सीतापुर पार्किंग में तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच पार्किंग कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यात्रियों और कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    सीतापुर पार्किंग में डंडों से मारपीट करते लोग फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सीतापुर पार्किंग में तीर्थ यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित पार्किंग कर्मचारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से तीर्थ यात्रियों को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोनप्रयाग पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन शुरू हुई। यह पता चलने पर कि वीडियो सोनप्रयाग से एक किमी पहले स्थित सीतापुर पार्किंग का है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

    वहां बताया गया कि सुबह करीब 11 बजे कुछ तीर्थ यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस पर पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल रहे व्यक्तियों को थाने ले जाकर पूछताछ की।

    इसके बाद पांच आरोपितों रुद्रप्रयाग के ग्राम बष्टी (अगस्त्यमुनि) निवासी दीपक चंद्र व सुदर्शन चंद्र, ग्राम दरमोला (माई की मंडी) निवासी लक्ष्मण सिंह, ग्राम बुड़ना निवासी राजेंद्र कोहली व ग्राम बरतपुर (अगस्त्यमुनि) निवासी दुर्गेश को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण मामले में पार्किंग ठेकेदार की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके लिए उन तीर्थ यात्रियों को खोजा जा रहा है, जिनके साथ घटना हुई। उनसे पूरे प्रकरण की जानकारी ली जाएगी। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    पैदल यात्रा मार्ग पर भी मारपीट

    रुद्रप्रयाग: केदारघाटी की शांत वादियों में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी मारपीट का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इन घटनाओं से स्थानीय निवासियों में रोष है। उनका आरोप है कि इस तरह के हुड़दंग से केदारघाटी के शांत माहौल पर वितरीत असर पड़ रहा है।

    सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। सोनप्रयाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कठैत का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। इन घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।