Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ हेलीकॉप्टर से 26 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, लेकिन इस कारण सैकड़ों टिकट हो रहे कैंसिल

    Updated: Thu, 22 May 2025 05:12 PM (IST)

    Shri Kedarnath Dham Yatra केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इक्कीस दिनों में 26 हजार से अधिक श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से दर्शन करने पहुंचे। मौसम खराब होने से उड़ानें रद्द हो रही हैं जिससे कई यात्री दर्शन किए बिना लौट रहे हैं। हेली टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं जिसपर प्रशासन सक्रिय है।

    Hero Image
    हेली से केदारनाथ बाबा के दर्शनों को पहुंचे 26 हजार यात्री। जागरण आर्काइव

    संवाद सहयोगी जागरण, रुदप्रयाग। केदारनाथ यात्रा शुरू होने के लगभग इक्कीस दिन में 26 हजार से अधिक यात्री हेली सेवा से बाबा के दर्शनों को पहुंचे। वहीं मौसम खराब होने से लगभग प्रतिदिन कई शटल सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही है, जिससे सैकड़ों यात्री बिना दर्शन के ही लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदानाथ धाम यात्रा में हेली सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केदारनाथ धाम यात्रा गत 2 मई से शुरू हुई थी, और इक्कीस दिन में 26 हजार पांच सौ यात्री भोले बाबा के दर्शनों को हेली से पहुंच हैं।

    प्रतिदिन औसतन 12 सौ से पन्द्रह सौ यात्री ही हेली सेवा से पहुंच रहे हैं। अब तक कुल 4432 उड़ाने केदारनाथ धाम के लिए नौ हेलीपैडों से हेलीकाॅप्टर भर चुके हैं। प्रतिदिन औसतर 200 के लगभग उड़ाने हो रही है, कभी तो 180 उड़ाने ही हो पा रही है।

    यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम लगातार खराब

    केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम लगातार खराब हो रहा है। जिससे प्रतिदिन औसतन चालीस से पचास उड़ाने रद्द हो रही है। लगभग ढ़ाई से तीन सौ यात्री टिकट बुक होने के बाद भी दर्शन को नहीं पहुंच पा रहे हैं। आमतौर पर मौसम ठीक होने पर गत वर्ष तक ढ़ाई सौ उड़ाने होती थी, जिसमें पन्द्रह सौ से 18 सौ के लगभग यात्री प्रतिदिन दर्शनों को पहुचते थे।

    टिकट कैंसिल होने से यात्रियों को कंपनी द्वारा पैसा वापस दिया जा रहा है। हालांकि रिफंड में कुछ दिन का समय लगता है। वहीं जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल हो रहे हैं, वह काफी मायूस हो रहे हैं, और उन्हें बिना दर्शन के ही लौटना पड़ रहा है।

    वहीं हेली टिकटों को लेकर कालाबाजारी भी सामने आ रही है। अब तक आन्ध्रप्रदेश के 25 यात्रियों के दल के साथ हेली टिकट के नाम पर प्रति टिकट 40 हजार रुपए की ठगी की। इसके बाद भी हेली उपलब्ध नहीं हुई। जिस पर पीड़ित रत्नाकर निवासी कासिबुग्गा, पलासा, श्रीकाकुलम जिला, आन्ध्रप्रदेश की शिकायत पर गुप्तकाशी पुलिस में तीन नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। हालांकि पुलिस लगातार यात्रियों को हेली टिकट के लिए सरकार द्वारा वैध बेवसाइट पर ही टिकट की बुकिंग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

    वहीं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला का कहना है कि केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से हेली सेवाएं प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद नियमित रूप से हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं, और बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

    केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेली सेवाएं

    • आर्यन-गुप्तकाशी
    • ट्रांस भारत-गुप्तकाशी
    • पवनहंस-फाटा
    • थुंबी एविएशन-फाटा
    • ग्लोबल विक्ट्रा-फाटा
    • टांस भारत फाटा
    • हिमालयन शेरसी
    • क्रिस्टल ऐविएशन-शेरसी
    • ऐरो-शेरसी