केदारनाथ धाम आ रहे हैं तो ध्यान दें! हाईवे पर सात दिन चार घंटे बंद रहेगा आवागमन
रुद्रप्रयाग में भीरी-परकंडी-मक्कू मोटर मार्ग बाधित होने से 20 गांवों के निवासियों की परेशानी को देखते हुए केदारनाथ हाईवे (एनएच-107) पर गुरुवार से चार घंटे के लिए यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर गिरने की आशंका के कारण यह निर्णय लिया गया है। सुबह 10 से 12 और दोपहर 1 से 3 बजे तक यातायात रोका जाएगा। वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

जासं, रुद्रप्रयाग। भीरी-परकंडी-मक्कू मोटर मार्ग के अवरुद्ध होने के कारण क्षेत्र के बीस ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए गुरुवार से केदारनाथ हाईवे (एनएच-107) पर यातायात चार घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग के सुधारीकरण के दौरान गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर व मलवा आने की संभावना है। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने को कहा गया है।
लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी ने बताया कि हाईवे बंद करने को लेकर एनएच लोनिवि और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा गया है। कार्य के दौरान सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 1 से 3 बजे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा। इन घंटों में ऊपरी इलाके में सड़क निर्माण व सुरक्षा संबंधी कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के मौखिक निर्देश और क्षेत्र के 20 गांवों की समस्याओं को देखते हुए मार्ग को जल्द खोलने की कार्रवाई की जा रही है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंचल डेरी के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण यातायात प्रभावित है। इसे देखते हुए 11 सितंबर से 17 सितंबर तक रोजाना चार घंटे मार्ग पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।