Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकाप्‍टर हादसे में सात ने गंवाई थी जान, DGCA ने शुरू कारणों की जांच

    By Vikas gusainEdited By: Sunil Negi
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 09:56 PM (IST)

    Kedarnath Helicopter Crash डीजीसीए की टीम आज बुधवार को केदारनाथ पहुंची। डीजीसीए की टीम ने घटनास्थल और कंपनी के हेलीपैड का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर सभी शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजन की इच्छानुसार गंतव्य को भेजे गए।

    Hero Image
    डीजीसीए की टीम ने घटनास्थल, केदारनाथ व गुप्तकाशी हेलीपैड का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की।

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Helicopter Crash: केदारघाटी में गरुड़चट्टी के पास हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना की जांच के लिए पहुंची डीजीसीए की टीम ने बुधवार को घटनास्थल के अलावा केदारनाथ व गुप्तकाशी हेलीपैड का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के संबंध में ली जानकारी

    इनमें आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीपैड भी शामिल है, जिसका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। टीम ने केदारनाथ में विभिन्न हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही एसडीआरएफ से भी दुर्घटनास्थल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

    जिला चिकित्सालय में किया गया पोस्‍टमार्टम

    वहीं, हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत पायलट समेत चार शवों को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके शहरों को भेज दिया गया। गुजरात की दो युवतियों के शव स्वजन की इच्छानुसार हरिद्वार में अंतिम संस्कार के लिए भेजे गए।

    गरुड़चट्टी में हुई थी हेली दुर्घटना

    केदारनाथ के निकट गरुड़चट्टी में हुई हेली दुर्घटना के बाद डीजीसीए ने इसकी विस्तृत जांच करने का निर्णय लिया था। यह जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपी गई, जो डीजीसीए का ही एक हिस्सा है। जांच टीम मंगलवार को ही देहरादून पहुंच चुकी थी।

    टीम सबसे पहले जाखधार हेलीपैड पर पहुंची

    बुधवार सुबह टीम टीम केदारघाटी के लिए रवाना हुई। मौसम खराब होने के कारण टीम ने पहले गुप्तकाशी व सोनप्रयाग क्षेत्र से अपनी जांच शुरू की। टीम सबसे पहले जाखधार हेलीपैड पर पहुंची। यहां से टीम ने हेली दुर्घटना को लेकर जानकारियां जुटाई।

    हेलीकाप्टर, पायलट में ली जानकारी

    इसके बाद टीम आर्यन कंपनी के गुप्तकाशी स्थित हेलीपैड पर पहुंची। यहां टीम ने कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकाप्टर, पायलट व मंगलवार की सभी उड़ानों के संबंध में जानकारी एकत्र की।

    एविएशन कंपनियों के प्रतिनिधियों से की बातचीत

    शाम को टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। यहां टीम ने दुर्घटना क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने एयर रूट व मौसम के संबंध में भी जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम केदारनाथ पहुंची और यहां हेलीपैड का निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर मौजूद एविएशन कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली।

    टीम अभी है केदारनाथ में ही

    टीम ने राहत एवं बचाव के लिए सबसे पहले पहुंची एसडीआरएफ की टीम से भी संपर्क किया और उनसे दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर की स्थिति व क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली। यह टीम अभी केदारनाथ में ही है। गुरुवार को यह टीम केदारनाथ में हेली सेवाओं का संचालन करने वाली सभी नौ हेली कंपनियों के हेलीपैड का निरीक्षण करने के साथ ही संचालन की व्यवस्था, हेलीकाप्टर की स्थिति और सभी दस्तावेजों की जांच करेगी।

    यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash में सामने आई बड़ी बात, केदारनाथ से उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हुई दुर्घटना

    शुरू की जा रही मजिस्ट्रेटी जांच भी

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि डीजीसीए की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता लग सकेगा।

    उन्होंने यह भी बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू की जा रही है। इसमें प्रत्‍यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जाएंगे। अभी दुर्घटना के जो भी कारण गिनाए जा रहे हैं, उन सभी की जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में अनुभवी पायलट के हाथों में थी दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर की कमान