Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham: बाबा के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, इस साल का आंकड़ा 17 लाख के पार

    By Brijesh bhattEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 08:23 PM (IST)

    Actres Jacqueline Fernandes reached Kedarnath Dham News - 12 ज्योर्तिलिंग में शामिल केदारनाथ में यात्रियों के दर्शनों का आंकड़ा 17 लाख पार पहुंच गया है। धाम में सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर यात्रा ने नया कीर्तिमान कायम किया है। यात्रा के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय शेष है ऐसे में अभी यह आंकडा और बढ़ सकता है।

    Hero Image
    केदारनाथ में 17 लाख पार पहुंचा यात्रियों का आंकड़ा।

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। Jacqueline Fernandes reached Kedarnath Dham - 12 ज्योर्तिलिंग में शामिल केदारनाथ में यात्रियों के दर्शनों का आंकड़ा 17 लाख पार पहुंच गया है। धाम में सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर यात्रा ने नया कीर्तिमान कायम किया है। यात्रा के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय शेष है, ऐसे में अभी यह आंकडा और बढ़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 25 अप्रैल केदारनाथ के कपाट देश-विदेश के भक्तों के लिए खोले गए थे। शुरूआत में मौसम खराब होने के चलते मई के दूसरे सप्ताह से यात्रा ने रफ्तार पकड़ी। बावजूद इसके अब तक 17 लाख से अधिक यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष पूरी यात्रा के दौरान करीब 15.62 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। 

    वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची। गत 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन 20 हजार यात्री भोले बाबा के दर्शनों को पहुंचे है, जबकि इसके बाद यह संख्या घटनी शुरू हो गई है। 

    बढ़ सकता है यात्रियों का आंकड़ा

    जिस तरह इस बार यात्रा की रफ्तार बढ़ी है, उससे यही लगता है कि इस बार यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। केदारनाथ के कपाट बंद होने में अभी एक माह का समय शेष है, लेकिन अभी यात्रियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

    उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यह आंकड़ा बीस लाख पार पहुंच जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा मिला है, वहीं मंदिर समिति की आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

    डॉक्टर की सलाह के बाद करें यात्रा

    गत दिनों से केदारपुरी में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से अलाव की व्यवस्था भी की गई है। मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने एवं बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra: जल्दी पूरी कर लें चारधाम यात्रा, गंगोत्री- यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट इस दिन हो जाएंगे बंद

    यात्रियों का आंकड़ा 17 लाख के पार

    बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि केदारनाथ में दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है। तीर्थ यात्रियों का जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिला प्रशासन और मंदिर समिति के सहयोग से सभी व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तूफान और बारिश से बढ़ी ठंड, पछवादून में निकले गर्म कपड़े; चकराता में जल्दी ही होगी बर्फबारी  

    Tags- Uttarakhand NewsJacqueline Fernandez, Kedarnath Dham, Rudraprayag News