Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avalanche In Kedarnath: केदारनाथ धाम से 7 किलोमीटर पीछे आया एवलांच, इसके अध्ययन को विशेषज्ञों की समिति गठित

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 08:06 PM (IST)

    Avalanche In Kedarnath केदारनाथ धाम से सात किमी पीछे पहाड़ों पर एवलांच आया। बीते आठ दिन में केदारनाथ की पहाड़ी पर दूसरी बार एवलांच आया है। धाम में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

    Hero Image
    रुद्रप्रयाग केदारनाथ मंदिर के पीछे दूसरी बार इस तरह टूटा एवलांच।

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Avalanche In Kedarnath केदारनाथ धाम से सात किलोमीटर पीछे शनिवार को दूसरी बार एवलांच देखा गया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले बीती 22 सितंबर को भी मंदिर के पीछे एवलांच देखा गया था। डीएम ने केदारननाथ में पुलिस बल के साथ समस्त जवान एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे आया एवलांच

    शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे केदारनाथ धाम से सात किलोमीटर दूरी पर एक बार फिर एवलांच (Avalanche In Kedarnath) देखा गया। पहाड़ी से बर्फ का हिस्सा टूटने के साथ ही धुएं का सा गुबार दिखाई दिया। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    केदारनाथ में नदी के जलस्तर में नहीं हुई कोई वृद्धि

    मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई। केदारपुरी में दूसरी बार एवलांच (Kedarnath Avalanche) देखने पर व्यापारियों और तीर्थयात्रियों में कुछ देर तक खौफ का माहौल बन गया। इससे पूर्व गत 22 सितंबर को एवलांच देखा गया था।

    सभी कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश

    डीएम मयूर दीक्षित ने धाम में तैनात एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), डीडीआरएफ, पुलिस समेत सभी कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में यात्रा (Kedarnath Yatra) का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है।

    एवलांच आना एक सामान्य घटना

    बताया कि हिमालय में एवलांच (Avalanche) गिरने की एक सामान्य घटना है, लेकिन सभी को सतर्क किया गया है। केदारनाथ में कार्य कर रही सभी निर्माणदायी संस्था और पुलिस को भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:- केदारनाथ के पास आए Avalanche ने ताजा कर दी डेढ़ साल पहले आई आपदा की भयावह याद, मलबे में दफन हुए थे 206 लोग

    अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित

    केदारनाथ धाम ( Kedarnath Dham) के नजदीक हुई हिमस्खलन की घटना को देखते हुए इस क्षेत्र के सर्वेक्षण व स्थलीय अध्ययन के लिए शासन ने विशेषज्ञों की समिति गठित कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह समिति जल्द ही अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट शासन व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी।

    यह भी पढ़ें: Avalanche in Kedarnath : उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में एवलांच आना आम, लेकिन कभी-कभी ये हो जाते हैं खतरनाक