रुद्रप्रयाग में व्यापारी को कार से रौंदने वाले जेई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कार से व्यापारी को रौंदने वाले जल संस्थान के एक अवर अभियंता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने हादसे के बाद खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: कार से व्यापारी को रौंदने वाले जल संस्थान के एक अवर अभियंता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी कार की चपेट में आने से एक व्यापारी की मौत हो गई थी। सुसाइड नोट में उन्होंने हादसे के बाद खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया।
रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले 38 वर्षीय यशवीर सिंह रौथाण पुत्र उमेद सिंह रौथाण की कार की चपेट में आने से स्थानीय व्यापारी संजय गोदियाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने यशवीर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई।
गत शाम खेल मैदान स्थित स्पोर्टस कांप्लेक्स के समीप नलकूप में कुछ काम होने की बात कहकर वह अपने घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि नलकूप में पहुंचकर उन्होंने वहां टिन शेड में रस्से के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
कुछ समय बाद जब नलकूप के कर्मचारी वहां पहुंचे तो देखा रौथाण रस्सी से झूल रहे हैं। इस पर, कर्मियों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसआइ प्रकाश रावत मय फोर्स मौके पर पहुंचे और परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।