Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरभक्षी गुलदार को लगी गोली, जंगल की ओर भागा; तलाश जारी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 07:53 PM (IST)

    भरदार क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना नरभक्षी गुलदार गोली लगने के बाद जंगल में गायब हो गया। इससे अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नरभक्षी मारा गया या नहीं।

    नरभक्षी गुलदार को लगी गोली, जंगल की ओर भागा; तलाश जारी

    रुद्रप्रयाग, जेएनएन। रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना नरभक्षी गुलदार गोली लगने के बाद जंगल में गायब हो गया। इससे अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नरभक्षी मारा गया या नहीं। फिलहाल, वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही है। प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैभव सिंह ने दावा किया कि गोली लगने के बाद गुलदार की मौत निश्चित है। टीम उसकी खोज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग जिले में इनदिनों भरदार की 12 ग्रामसभाएं गुलदार के खौफ में हैं। एक माह में नरभक्षी तीन लोगों को शिकार बना चुका है। पिछले माह की गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात किए गए थे, लेकिन गुलदार लगातार चकमा दे रहा था। शुक्रवार को गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया था। उसका अधखाया शव शनिवार को जंगल में मिला। इस पर शनिवार को ही शिकारी जॉय हुकिल ने महिला के शव के पास ही मचान बनवाया और शाम से ही गुलदार का इंतजार करने लगे। उन्होंने बताया कि स्वाभाविक तौर पर गुलदार अपने शिकार के पास अवश्य लौटता है।

    यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, जंगल से अधखाया शव बरामद

    डीएफओ ने बताया कि रात करीब नौ बजे गुलदार शव के पास आया, जैसे ही उसने शिकार को खाने का प्रयास किया, शिकारी जॉय हुकिल ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल गुलदार एकाएक जंगल में भाग गया। जिस रास्ते से वह जंगल में गया उस पर कुछ दूर तक खून के निशान भी हैं। रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम जंगल में नरभक्षी की तलाश करती रही, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

    यह भी पढ़ें: दो बच्‍चों और एक महिला के बाद तेंदुए ने अब बुजुर्ग को बनाया शिकार, गम और गुस्‍से में लोग