केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ताल के पास नर कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
केदारनाथ धाम के चौराबाड़ी ताल के पास एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सेक्टर अधिकारी और वाईएमएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कंकाल को नीचे लाकर पुलिस को सौंपा। कंकाल के पास एक पहचान पत्र भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। कंकाल पिछले वर्ष यात्रा के दौरान लापता हुए किसी श्रद्धालु का हो सकता है।
जासं, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में चौराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर सेक्टर अधिकारी और वाईएमएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कंकाल को नीचे लाकर जिला प्रशासन को सौंपा। प्रथम दृष्टया यह कंकाल पिछले वर्ष का हो सकता है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.एस. रजवार ने बताया कि मंगलवार को केदारनाथ में तैनात सेक्टर अधिकारी द्वारा सूचना दी गई कि केदारनाथ मंदिर से ऊपर, चौराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिला है। इसके बाद वाईएमएफ के जवानों की मदद से उसे नीचे लाया गया और पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।
नर कंकाल के पास एक पहचान पत्र (आईडी) भी मिला है, जिस पर नाम नोमुला रिशवंत और पता हाउस नंबर 2-49/1, इब्राहिम पटनाम मंडल, राजेश्वर रोम, पेट, करीमनगर, जगतार, तेलंगाना लिखा हुआ है। पुलिस अब इस आईडी के आधार पर मृतक की पुष्टि करने और उसके परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का अनुमान है कि यह कंकाल पिछले वर्ष यात्रा के दौरान लापता हुए किसी श्रद्धालु या पर्यटक का हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, लापता यात्रियों की सूची खंगालने के साथ ही संबंधित राज्य के प्रशासन को भी सूचित किया जा रहा है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अत्यधिक ऊंचाई, मौसम की तेजी से बदलती परिस्थितियां और ऑक्सीजन की कमी के चलते हर साल कुछ यात्री रास्ता भटक जाते हैं या तबीयत बिगड़ने से जान गंवा बैठते हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को लगातार सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।