उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कार से टकराने के बाद मचा हड़कंप; Video देखें
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सेरसी बडासू के पास क्रेस्टल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन के अनुसार गुप्तकाशी में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। सेरसी बड़ासू से चारधाम तीर्थयात्रियों को लेकर केदारानाथ धाम जा रहे क्रेस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान वह एक कार से टकरा गया।
माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतार दिया। इसमें पांच यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। हालांकि पायलट को हल्की चोट आई है।
सड़क किनारे खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा है, यद्यपि उसमें कोई सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने सेरसी बड़ासु हेलीपैड से उड़ान भरी थी और टेकआफ होते ही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रियों को ले जा रहे क्रेस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की सड़क में इमरजेंसी लैंडिंग। कार से टकराया। pic.twitter.com/azqlS60xBJ
— Neha Bohra (@neha_suyal) June 7, 2025
यात्रियों को लेकर सिरसी से भरी उड़ान
यूसीएडीए के सीईओ ने जानकारी दी है कि यात्रियों को लेकर सेरसी से उड़ान भर रहे क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने एहतियातन हेलीपैड की बजाय सड़क पर लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है। बाकी शटल संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित
उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने एएनआई से कहा, "रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।