Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क पर हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कार से टकराने के बाद मचा हड़कंप; Video देखें

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:57 PM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सेरसी बडासू के पास क्रेस्टल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन के अनुसार गुप्तकाशी में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। सेरसी बड़ासू से चारधाम तीर्थयात्रियों को लेकर केदारानाथ धाम जा रहे क्रेस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान वह एक कार से टकरा गया।

    माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतार दिया। इसमें पांच यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। हालांकि पायलट को हल्‍की चोट आई है।

    सड़क किनारे खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा है, यद्यपि उसमें कोई सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने सेरसी बड़ासु हेलीपैड से उड़ान भरी थी और टेकआफ होते ही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

    यात्रियों को लेकर सिरसी से भरी उड़ान

    यूसीएडीए के सीईओ ने जानकारी दी है कि यात्रियों को लेकर सेरसी से उड़ान भर रहे क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने एहतियातन हेलीपैड की बजाय सड़क पर लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है। बाकी शटल संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित

    उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने एएनआई से कहा, "रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।"