Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश, 7 की मौत

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:10 AM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड के पास केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में एक बच्चा सहित लोग सवार थे जिनमें से सात की मृत्यु हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

    Hero Image
    रूद्रप्रयाग में केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त। फोटो- सूचना विभाग रुद्रप्रयाग

     जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में सात तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टी हुई है। यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। फिलहाल रेस्क्यू अभियान के चलते अभी सारी सेवाएं बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शवों की शिनाख्त सुनिश्चित कराने हेतु व्यवस्थाएं की गई हैं। 

    उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चन्द्र घिल्डियाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के समीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परिजन किसी भी स्थिति के लिए नामित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्य के लिए प्रभारी तहसीलदार रुद्रप्रयाग रामकिशोर ध्यानी को नामित किया गया है।

    बताया जा रहा है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी आ रहा था, इस बीच मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

    इस घटना पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर दुख जताया है।

    जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्रीकेदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया।

    पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे।

    हेलिकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण

    • कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – पायलट, निवासी जयपुर
    • विक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी, ऊखीमठ
    • विनोद देवी – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 66 वर्ष
    • तृष्टि सिंह – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 19 वर्ष
    • राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी गुजरात, उम्र 41 वर्ष
    • श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
    • काशी – बालिका, उम्र 02 वर्ष, निवासी महाराष्ट्र

    सभी 07 शवों को मौके से बरामद कर लिया है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा शवों को नीचे रोड हेड पर लाया गया।

    विमान दुर्घटना की जांच करेगा ब्यूरो

    केदारनाथ में हुई हेलिकाॅप्टर की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा। अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण अभी सभी हेली सेवाएं स्थगित हैं।

    घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF व NDRF की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं। SDRF व NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घटनास्थल कठिन और दुर्गम जंगल क्षेत्र में होने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

    बता दें कि इस यात्रा सीजन में केदारघाटी में यह तीसरी घटना हुई है। इससे पहले दो बार आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। बदरीनाथ और गंगोत्री में भी इस सीजन दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।