Kedarnath Dham में भी अब चला सकेंगे इंटरनेट, श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई फ्री वाईफाई सुविधा
Free WiFi in Kedarnath केदारपुरी में श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क वाईफाई की सुविधा शुरू की है। आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जनपद में अपना स्वयं का मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है। रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद है जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पर खुशी जाहिर की।
संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग । Free WiFi in Kedarnath: राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने केदारपुरी में श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क वाईफाई की सुविधा शुरू की है। शनिवार को इसका ट्रायल सफल रहने के बाद यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी गई। बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पर खुशी जाहिर की।
आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जनपद में जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की पहल पर अपना स्वयं का मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है। इस नेटवर्क को "डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क" नाम दिया गया है। यह नेटवर्क न केवल आपदा या किसी भी विकट परिस्थिति में लगातार संचालित रहेगा, बल्कि इसमें मोबाइल डाटा, वायस कालिंग और हाई क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की भी सुविधा उपलब्ध है।
इसी रिसोर्स नेटवर्क के तहत श्रद्धालुओं को अब निश्शुल्क वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी डा. जीएस खाती ने बताया कि वाईफाई का फायदा उठाने के लिए वाईफाई सेटिंग पर जाकर अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा जिसके बाद एक ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसे भरने के बाद आधे घंटे तक हाई स्पीड वाईफाई का लाभ उठाया जा सकता है।
रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद है जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के दौरान जब अन्य मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गए थे, तब यही नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और रेस्क्यू टीमों के लिए जीवनरेखा बना था। इससे रास्ते में फंसे लोगों ने घर व स्वजन से संपर्क किया और राहत एवं बचाव कार्यों में भी अत्यंत मदद मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।