नदी में गंदगी डालने वालों पर दर्ज करें मुकदमा
संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जिला स्तरीय गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम ने गंगा को स्वच्छ बना
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिला स्तरीय गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नदी किनारे वाल पेंटिग, बैनर, होर्डिंग्स आदि के माध्यम से जनजागरूता व प्रचार-प्रसार करने के निर्देश नगर निकाय के अधिकारियों को दिए। जिससे गंगा की स्वच्छता व निर्मलता बनी रहे। इसके साथ उन्होंने नदी में गंदगी डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अफसरों को दिए।
जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग समेत चारों निकायों में नदी किनारे वाल पेंटिग, बैनर, होर्डिग्स आदि के माध्यम से जनजागरूता एवं प्रचार प्रसार के कार्य बिना कमेटी की संस्तुति के न किए जाएं। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत समेत चारों निकायों को कूड़ा डालने वाले स्थानों के नाम चिह्नित करने के निर्देश दिए।
समिति की अगली बैठक 17 जनवरी को चन्द्रापुरी एवं 19 जनवरी को अगस्त्यमुनि में गंगा किनारे स्वेच्छिक कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति ने गंगा की स्वच्छता पर पेटिग प्रतियोगिता, संगीत कार्यक्रम, पौधारोपण, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम करने का निर्णय भी लिया गया। डीएम ने कहा कि नगर में स्थित एसटीपी प्लांटों का रात्रि में निरीक्षण करने पर बंद पाए गए तथा गंदे पानी को नदी छोड़ने पर ईओ रुद्रप्रयाग को चालान करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यावरणविद् राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, ईई सिचाई प्रताप सिंह बिष्ट, सहायक वनाधिकारी महिपाल सिंह सिरोही, अपर मुख्य अधिकारी जेपी आर्य, लोनिवि एई जीपी सिंह, ईओ नपा सीमा रावत, ईओ तिलवाड़ा रविराज सिंह बंगारी, अगस्त्यमुनि हरेन्द्र सिंह चौहान व ऊखीमठ एमएस बनौला समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।