Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रोग्राम प्रबंधक का वेतन रोका

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 10:44 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने अगस्त्यमुनि ब्लाक की नियमित ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला प्रोग्राम प्रबंधक का वेतन रोका

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने अगस्त्यमुनि ब्लाक की नियमित डाटा एंट्री नहीं होने के चलते एनएचएम के जिला प्रोग्राम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल का वेतन आगामी आदेश तक रोक दिया है। अप्रैल माह में जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची महिला की मृत्यु के मामले में सीएमओ से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य योजनाओं, जन्म दर एवं मृत्यु दर, टीबी, एनएचएम, एचआइवी, डिलीवरी की स्थिति एवं सुविधाओं समेत अन्य मामलों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं डाक्टरों का धरातल पर रहना एवं कार्य करना बेहद महत्वपूर्ण है। जिले को टीबी एवं एचआइवी मुक्त बनाने को हर संभव प्रयास करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने मंगलवार से ही यात्रा मार्ग पर तंबाकू बेच रहे दुकानदारों पर जुर्माना लगाने एवं तंबाकू पदार्थ जब्त करते हुए नष्ट करने के निर्देश दिए। डीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण योजना अधिकारी को योजना के तहत पंजीकृत बालक-बालिकाओं को समय पर उचित इलाज उपलब्ध न कराने पर फटकार लगाते हुए बच्चों के इलाज में हीलाहवाली न बरतने को कहा। सीएमओ को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण योजना के लिए हर समय वाहन उपलब्ध रखवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए समय-समय पर सुझाव देने की अपील की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला, एसीएमओ डा. विमल सिंह गुसाई, डा. हेमा असवाल, डा. महिमा रावत, डा. मोनिका राणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।