Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरीकुंड के तप्तकुंड में स्नान कर सकेंगे श्रद्धालु

    गौरी गांव के ग्रामीणों ने केदारनाथ आपदा में तबाह हुए तप्तकुंड का पुनर्निर्माण पूरा कर लिया है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Mar 2021 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    गौरीकुंड के तप्तकुंड में स्नान कर सकेंगे श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: गौरी गांव के ग्रामीणों ने केदारनाथ आपदा में तबाह हुए तप्तकुंड का पुनर्निर्माण पूरा कर लिया है। ग्रामीणों ने श्रमदान कर दो सप्ताह में कार्य पूर्ण कर लिया है। आगामी यात्रा सीजन में श्रद्धालु इस कुंड में स्नान कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खोल दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ धाम से 16 किलोमीटर दूर गौरीकुंड यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। यहां से केदारनाथ के लिए पैदल ही यात्रा करनी होती है। पहले केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में तप्तकुंड में स्नान के बाद ही धाम के लिए प्रस्थान करते थे, लेकिन आपदा के बाद कुंड क्षतिग्रस्त होने से यह संभव नहीं रहा। गौरी गांव के ग्रामीण लंबे समय से तप्तकुंड के पुनर्निर्माण की मांग उठा रहे थे।

    पूर्व में सरकार ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी को कुंड के निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कपंनी के केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि धनराशि अवमुक्त न होने के कारण इसका कार्य अधूरा ही छूट गया। गौरी गांव की प्रधान सोनी देवी बताती हैं कि 'कुंड के पुनर्निर्माण स्थानीय नेताओं से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।' इसके बाद मार्च के शुरुआत में ग्रामीणों ने बैठक कर इसे खुद ही बनाने का निर्णय किया। सोनी कहती हैं ग्रामीणों ने पहले कुंड की सफाई की और बाद में इसका निर्माण शुरू किया गया। कुंड के साथ ही यहां महिलाओं के लिए एक चेंजिंग रूम भी बनाया गया है। सोनी कहती हैं कि स्नान के बाद महिलाओं को खुले आसमान के तले वस्त्र बदलने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। गौरीकुंड व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविद गोस्वामी ने बताया कि तप्त कुंड ग्रामीणों के संकल्प का ही परिणाम है।