Chardham Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर उत्तर प्रदेश के यात्री की मौत, सोनप्रयाग भेजा गया शव
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के पास एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला जिसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आपदा कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतक की पहचान रामकुमार उम्र 62 वर्ष निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शव को सोनप्रयाग भेजा गया।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। बुधवार देर शाम एक यात्री छोटी लिनचोली के पास बेहोशी की हालत में मिला, जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपदा कंट्रोल रूम से डीडीआरएफ टीम भीमबली को सूचना मिली कि छोटी लिनचोली के समीप एक व्यक्ति बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ टीम भीमबली द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त यात्री को कंडी के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र छोटी लिनचोली लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
यात्री के शव को वहां से कंडी के माध्यम से चिरबासा हेलीपैड तक लाया गया। साथ में डीडीआरएफ टीम जंगल चट्टी मौजूद थी। शव को चिरबासा हेलीपैड से डीडीआरएफ टीम गौरीकुण्ड द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया। मृतक की पहचान रामकुमार, उम्र- 62 वर्ष, निवासी - बाराबंकी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।