Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra 2024: आगामी 10 मई को खुलेंगे Kedarnath Dham के कपाट, आज से शुरू होगी प्रक्रिया

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:44 AM (IST)

    Chardham Yatra 2024 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति भी धाम के कपाट खोलने की तैयारियों में जुट गई है। 10 मई केदारनाथ धाम के कपाट पौराणिक परम्परानुसार आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी। धाम के लिए शिवशंकर लिंग को मुख्य पुजारी का दायित्व सौंपा गया है।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2024: 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Chardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी। सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली में विराजमान होकर ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति भी धाम के कपाट खोलने की तैयारियों में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओंकारेश्वर मंदिर में रविवार शाम सात बजे से केदारपुरी के रक्षक भैरवनाथ की विशेष पूजा शुरू होगी, जो लगभग तीन घंटे चलेगी। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी बताया कि छह मई को पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

    सात मई को डोली फाटा, आठ मई को गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई सुबह सात बजे विधि-विधान पूर्वक धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बार केदारनाथ धाम के लिए शिवशंकर लिंग को मुख्य पुजारी का दायित्व सौंपा गया है। 10 मई केदारनाथ धाम के कपाट पौराणिक परम्परानुसार आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

    यात्रा मार्गों के बाजारों का निरीक्षण किया 

    नई टिहरी: शनिवार को तहसील कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग के अंतर्गत चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव कीर्तिनगर, मलेथा, बगवान, मुल्यागांव, देवप्रयाग आदि बाजारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट एवं जनरल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।

    चार पेट्रोल पंप, 72 होटलों एवं ढाबों का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, मूल्य सूची प्रदर्शित करने एवं आवश्यकतानुसार खाद्य पदार्थ निर्मित करने के निर्देश जारी किए गए। तीन ढाबों को पंजीकरण प्रमाणपत्र न होने पर नोटिस जारी किए गए। चार ढाबा संचालकों को व्यवसायिक सिलिंडर प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। यात्रामार्ग पर पड़ने वाले कई होटल, ढाबों में रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं पाई गई, जिन पर मौके पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है।

    बाटमाप विभाग विभाग ने चार व्यापारियों को तौल यंत्रों का सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के कारण चालान किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग के सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान, विधक माप विज्ञान विभाग के प्रदीप रतूड़ी अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे। वहीं वरिष्ठ खाद्य अधिकारी शारदा शर्मा ने टीम के साथ चंबा-मसूरी मोटर मार्ग के कस्बों का निरीक्षण किया।