Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगेंगे शिविर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 05:35 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में विकासखंड और तहसीलवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगेंगे शिविर

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में विकासखंड और तहसीलवार तीन सितंबर से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ ने उक्त शिविरों के लिए विभिन्न जनपदस्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    मुख्य विकास अधिकारी (प्रभारी) मनविदर कौर ने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ सभागार में तीन सितंबर को आयोजित होने वाले शिविर के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को प्रभारी नामित किया गया है। जबकि, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह छह सितंबर को विकासखंड अगस्त्यमुनि के लिए मुख्य कृषि अधिकारी को प्रभारी और खंड विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। आठ सितंबर को विकासखंड जखोली के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी, खंड विकास अधिकारी जखोली को सहायक प्रभारी बनाया गया है। 10 सितंबर को तहसील ऊखीमठ सभागार के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को प्रभारी, जबकि सहायक विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी, 13 सितंबर को विकास भवन सभागार के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रभारी, जबकि ज्येष्ठ मस्त्य निरीक्षक को सहायक प्रभारी बनाया गया है। तहसील रुद्रप्रयाग के सभागार में 18 सितंबर के लिए सहायक निबंधक सहकारिता को प्रभारी, जबकि जिला बचत अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। 20 सितंबर को तहसील जखोली सभागार में होने वाले शिविर के लिए पर्यटन अधिकारी को प्रभारी, जबकि सहायक निदेशक डेयरी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। बताया कि स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार स्थापना के लिए लगने वाले शिविरों में संबंधित विभागों और बैंकों का संयुक्त कैंप आयोजित कर आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, दीनदयाल आवास गृह आवास (होम स्टे) योजना, दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना, जिला योजना ट्रैकिग एक्शन सेंटर, कैश लिमिट के ऋण सहित अन्य विभाग की योजनाओं के ऋण संबंधी आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही आवेदकों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें