Uttarakhand Weather: रुद्रप्रयाग में पौंठी मोटर मार्ग पर पुल बहा, जखोली व अगस्त्मयुनि में भारी नुकसान
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से तबाही हुई है जिसमें पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क कट गया है। अगस्त्यमुनि में घरों में मलबा घुस गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। भूस्खलन से कई परिवारों को खतरा है और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।
संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। गत रात्रि को हुई तेज बारिश से जखोली विकास खंड के बांगर पट्टी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बधाणी-रणधार-मयाली पर पौठी व मुन्याघर के बीच स्थित मोटर पुल बह गया, जबकि अगस्त्यमुनि में भी स्टेट बैंक के ऊपर से मलबे से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई घरों में मलबा घुस गया।
गत रात्रि को पूरे जिले में तेज बारिश हुई। जिससे जखोली विकास खंड के बांगर पट्टी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर पौंठी व मुन्याघर गांव के बीच पौंठगाड गदेरे पर बना मोटर पुल भारी बारिश से बह गया है, जिससे बांगर पट्टी के बीस से अधिक गांव का संपर्क कट गया है। इस पूरे क्षेत्र को यही मोटर मार्ग जोड़ता था।
बांगर क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय से कट गया है। वहीं पुलि टूटने से क्षेत्र में जरूरी सामन की किल्लत व स्वास्थ्य सुविधाओं की परेशानी बढ सकती हैँ। पुल क्षतिग्रस्त होने से बांगर पट्टी की बधाणी, गैणाणा, धारकुड़ी, सन, कोट, जखवाड़ी, लिस्वाल्टा, खलियाण, पूलन, सिरवाड़ी, पुजारगांव, मुन्याघर सहित कई गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया हे।
वहीं सिलगढ़ पट्टी के कंडाली गांव में गांव के ऊपर कल मध्यरात्रि में लैंड स्लाइड होने से करीब 22 परिवारों को बना खतरा बना हुआ। बड़े-बडे बोल्डर जाने से मकानों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों को भागे।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान को लेकर टीमें सतर्क हैं। जहां भी आपदा की सूचना मिल रही है, तत्काल रेस्कयू टीम को रवाना किया जा रहा है।
अगस्त्यमुनि में कई घरों में घुसा बारिश का पानी
अगस्त्यमुनि: मूसलधार बारिश ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बसंत विहार और आसपास के इलाकों में गलियां नालों में तब्दील होने से कई घरों की दीवार तोड़ते हुए पानी घरों में घुस गया। साथ ही स्टेट बैंक मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भरा। वहीं विजयनगर पुरानादेवल में खड़ी कुछ कारों में मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है।
अगस्त्यमुनि के बसंत विहार के लोग पूरी रात जागकर बारिश की निगरानी करते रहे, घरों में पानी घुसने का खतरा लगातार बना रहा। स्थानीय निवासी दुर्गेश नेगी की सुरक्षा दीवार बारिश की भेंट चढ़ गई, वहीं अनिल बेंजवाल के खेत का पुस्ता भी टूट गया। पूर्व विधायक के आवास में भी जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे आवागमन में भी परेशानी हुई।
स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह नेगी के रसोईघर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मात्रा पानी सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभावितों ने शीघ्र जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की। प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाए। वहीं अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के गंगानगर बस्ती में भूस्खलन से बस्ती के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है।
वहीं विजयनगर पुरानादेवल में पत्थर व मलबे ने एक नई कार को भारी नुकसान पहुंचा है। विजयनगर वार्ड निवासी प्रद्युम्न भंडारी ने शनिवार शाम को अपनी नई कार पुराना देवल पार्किंग में खड़ी की, रविवार सुबह सवेरे मलबा और पत्थर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ में खड़ी कुछ अन्य वाहनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।