Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्‍यार में पड़े लड़का और लड़की, घरवालों ने तय कर दी शादी; सामने आया ऐसा सच मच गया हंगामा

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 04:49 PM (IST)

    एक प्रेमी जोड़े के परिवारों ने उनकी शादी तय कर दी, लेकिन एक अप्रत्याशित रहस्य के सामने आने से हंगामा मच गया। इस खुलासे ने प्रेम कहानी में एक नया मोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image

    19 वर्ष की उम्र में कर बैठा 22 साल की लड़की से प्रेम। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। जिले के जखोली ब्लॉक के धारकोट गांव में एक 19 वर्षीय बालक का 22 वर्षीय बालिग से विवाह तय हो गया, लेकिन जब इसकी भनक वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को लगी तो टीम गांव में जाकर विवाह रुकवाया। परिवार जनों को जागरूक किया गया कि छोटी उम्र में शादी करना गैरकानूनी बताते हुए दोनों पक्ष शादी रोकने पर तैयार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सूचना के आधार पर जखोली ब्लॉक के धारकोट ग्रामसभा निवासी 19 वर्षीय बालक द्वारा अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नजदीकी ग्राम सभा की 22 वर्षीय लड़की से प्रेम के चलते परिजनों ने दोनों की शादी तय कर दी, लेकिन इसमें लड़का नाबालिग था। जिसकी सूचना पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्र के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक सुरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री तथा पुलिस कांस्टेबल विकेश सिंह बालिका के घर पहुंचे जहां बालिका के परिजनों से बात बात की गई।

    लड़की के घर पर लड़के के परिजनों को भी बुलाया गया जबकि दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी कि जब तक बालक की उम्र 21 नहीं हो जाती है तब तक विवाह नहीं हो सकता है। नाबालिक बालक, लड़की तथा दोनों के परिजनों को बताया गया कि यदि उनके द्वारा जबरदस्ती यह कार्य किया जाता है तो वह कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। उन्हें इस अपराध के लिए दो साल की सजा और एक लाख तक का जुर्माना, दोनों से दंडित किया जा सकता है। उन्हें यूसीसी की जानकारी भी दी गई। जिसमें बाल विवाह करवाने पर सख्त दंड का प्रावधान है।

    वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने बताया कि जनपद में बाल विवाहों के हर दिन नए और अलग अलग प्रकरण सामने आ रहे हैं जिसका लेकर प्रशासन के निर्देशों पर वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन लगातर कार्यवाही कर रही है। इसके साथ ही गांवों में कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जनवरी से अभी तक जनपद में 23 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।