हूटर बजाते हुए तेजी से दौड़ रही थी एंबुलेंस, पुलिस को हुआ शक तो रोककर की चेकिंग; अंदर का नजारा देखकर रह गए दंग
रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सवारियां ढोने के आरोप में दो एंबुलेंस सीज कीं। एंबुलेंस हरिद्वार से सवारियां लेकर आई थीं। इसके अतिरिक्त पुलिस ने काली फिल्म लगी 12 गाड़ियों पर भी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है।
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सवारी ढोने पर पुलिस ने दो एंबुलेंसों को मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया। गुरूवार को दो एम्बुलेन्स एक साथ हूटर बजाते हुए तेजी से सोनप्रयाग बाजार से गौरीकुण्ड की तरफ जा रही थी। यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी सम्बन्धित कोई सूचना नहीं थी।
पुलिस को एम्बुलेंस जैसी अनिवार्य व आवश्यक सेवा यातायात जाम में न फंसने पाए, इसके लिए पुलिस स्तर से शटल सेवा मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है। स्वास्थ्य विभाग इन एम्बुलेन्स के बारे में बेखबर था।
शक के आधार पर पुलिस की चेकिंग में पाया कि इन दोनों एम्बुलेंस में अवैध रूप से सवारी बिठाकर गौरीकुण्ड ले जाई जा रही थी। पूछताछ में चालकों ने बताया कि हरिद्वार से लग्जरी/ एसी एम्बुलेंस बुक कर सवारी लेकर आए थे। दोनो एम्बुलेंस से तत्काल प्रभाव से सवारियों को उतरवाकर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया गया है।
पुलिस ने थार समेत 12 वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को उतारा
केदारनाथ यात्रा में पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। चार थार समेत कुल 12 वाहनों के शीशों पर लगाई काली फिल्म उतरवा कर वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशन में जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने सहित कतिपय लोगों ने अपने वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाई है। इसमें कई थार वाहन सहित अन्य विभिन्न मॉडलों के वाहन शामिल हैं। अभियान के तहत 4 थार समेत कुल 12 वाहनों के शीशों पर लगाई गई काली फिल्म उतरवाई गई। जिनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस सभी वाहन चालकों से अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की काली फिल्म या रंगीन शीशे का इस्तेमाल न करने की अपील की। वाहनों पर अत्यधिक काली फिल्म लगाना दुर्घटनाओं के कारणों में से एक माना जाता है। यह ड्राइवर के दृष्टिकोण को बाधित कर सकता है। साथ ही यह एक आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के लिए छिपने का एक जरिया भी बन सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।