Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में रील्स बनाने वालों पर प्रशासन की नजर, पवित्रता बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 10:26 AM (IST)

    Kedarnath Dham केदारनाथ धाम में रील्स और वीडियो बनाने वाले अब सावधान हो जाएं। अब प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को निर्देश दिए हैं कि यू-ट्यूबर्स एवं रील्स बनाने के नाम पर धाम की पवित्रता बिगाड़कर दूसरे तरीके से प्रस्तुत करने वालों पर भी नजर रखी जाए।

    Hero Image
    केदारनाथ धाम में रील्स बनाने वालों पर प्रशासन की नजर, पवित्रता बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

    रुद्रप्रयाग, संवाद सहयोगी। इन दिनों चारधाम यात्रा जारी है। आस्था के रंग में रंगे लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं। चार धाम की यात्रा करने वाले लोग पहुंच रहे हैं। यात्रा को सरल व सुगम बनाने को लेकर केदारनाथ में ड्यूटी में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समन्वय गोष्ठी में क्यूआरटी टीम को यू-ट्यूबर्स एवं रील्स बनाने के नाम पर धाम की पवित्रता बिगाड़कर दूसरे तरीके से प्रस्तुत करने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इन दिनों बाबा के रील्स की होड़ लग गई है। लोग भगवान के दरबार में भी वीडियो बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।  अब ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों पर गोपनीय ढंग से छापामारी कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत के निर्देश दिए।

    श्रद्धालुओं की सुविधा का रहे ध्यान

    केदारनाथ में आयोजित बैठक यात्रा मजिस्ट्रेट एसडीएम विजय नाथ शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केदारनाथ धाम यात्रा में आ रही चुनौतियों व इनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। मन्दिर परिसर सहित श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध के लिए लोनिवि को क्षतिग्रस्त बैरिकेडिंग की मरम्मत करने, मन्दिर दर्शन में सरलता के लिए मन्दिर परिसर सहित लाइन व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए गए।

    अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

    बैठक में श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व मधुर व्यवहार करने, खोया पाया केन्द्र को मजबूत बनाए रखने, केदारनाथ धाम सहित मन्दिर परिसर, गलियों में साफ-सफाई बनाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। केदारनाथ धाम की पवित्रता व मर्यादा भंग करने व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

    इसके साथ-साथ घोड़ा-खच्चर एवं डण्डी-कण्डी संचालकों की ओर से श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, धाम में अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों के लिए गोपनीय ढंग से छापामारी कर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाने की के निर्देश भी दिए।

    बैठक में हुई चर्चा

    सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय व तालमेल के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किए जाने की अपेक्षा की गई। ताकि यात्रा का सफलता के साथ संचालन हो सके। बैठक में लोनिवि, नगर पंचायत, मंदिर समिति, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।