गढ़वाली चक्रव्यूह के 60 कलाकार सम्मानित
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में कौथिग 95 के कलाकारों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गढ़वाली चक्रव्यूह में प्रतिभाग करने वाले 60 कलाकारों एवं 22 प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई।
क्यूंजा घाटी के कंडारा में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने किया। दरमोड़ा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अभिमन्यु की तरह ²ढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है। कहा कि धर्म व पहाड़ के रीतिरिवाजों को जीवंत रखने के लिए कृष्ण और अर्जुन के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला के सान्निध्य में जिले को स्वास्थ्य संसाधनों में 80 लाख की एंबुलेंस एवं 1.5 करोड़ के मेडिकल उपकरण दिए। जबकि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में 6200 परिवारों को राशन वितरित किया। कार्यक्रम में गढ़वाली चक्रव्यूह के निर्माता कृष्णानंद नौटियाल ने कहा कि कंडारा गांव में महिला चक्रव्यूह का मंचन किया जाएगा, जिस पर महिलाओं ने अपनी हामी भरी।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही झुमैलों समेत कई प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद वर्ष 1995 में आचार्य कृष्णानंद नौटियाल की रचित व निर्देशित प्रथम गढ़वाली चक्रव्यूह के मंचन में कंडारा गांव के साठ कलाकारों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सम्मान नहीं मिला था। इसी को देखते अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा ने इन कालाकारों को सम्मानित करने का निर्णय था। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश चंद्र गैरोला, विक्रम सिंह राणा, डॉ प्रताप सिंह जगवाण, राकेश चंद्र गैरोला, सुरेंद्र प्रसाद गैरोला, जगमोहन आजाद, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय चौहान, जगदम्बा प्रसाद बेंजवाल, प्रधान ज्योति देवी, ममं अध्यक्ष अंजू भंडारी, कुलदीप भंडारी, मिथिलेश नौटियाल राय सिंह राणा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।