रुड़की से रवाना हुई जनसेवा एक्सप्रेस के पहियों से अचानक निकलने लगा धुंआ, मची अफरातफरी
अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक गेटमैन की सूचना पर लोको पायलट ने रुड़की-इकबालपुर के बीच ट्रेन रोकी। जांच में ब्रेक ब्लॉक होने का पता चला, जिससे धुआं निकल रहा था। करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही, जिसके बाद ब्रेक ठीक कर यात्रा दोबारा शुरू की गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रुड़की (हरिद्वार)। अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के पहियों से उठे धुएं ने यात्रियों की सांसें अटका दीं। ट्रेन में सवार यात्रियों को जब इसका पता चला तो अफरातफरी मच गई। रेलवे के गेटमैन की तत्परता से इसका पता चला तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
इस दौरान पाया गया कि ब्रेक के चिपकने (ब्रेक ब्लाक) के कारण ऐसा हुआ है। करीब आधे घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। इसके बाद ब्रेक को ठीक कर उसे रवाना किया गया। जनसेवा एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब दो बजे इकबालपुर रेलवे स्टेशन को पार कर रुड़की की ओर आ रही थी। इस दौरान ट्रेन के एक कोच के पहियों से धुंआ निकल रहा था। अजीब आवाज भी आ रही थी।
रेलवे के गेटमैन ने ट्रेन के पहियों से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रुड़की-इकबालपुर के बीच बने आईबीएस यानी इंटरमीडिएट ब्लाक सेक्शन पर रोक दिया।
धुएं की बात और ट्रेन के अचानक रुकने से यात्री सहम गए। वे ट्रेन से उतर गए। तत्काल अधिकारियों और रेलवे इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पहिये में ब्रेक ब्लाक हुआ है, जिसके कारण धुआं निकल रहा था।
रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेक ब्लाक को ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।