Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भेजने के नाम पर छह लाख ठगे, पिता और दो पुत्रों पर मुकदमा

    विदेश भेजने के नाम पर छह रुपये की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि दो साल में अलग-अलग बार में यह रकम आरोपितों ने ली थी। एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में राजकुमार निवासी ठाकुरपुर ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी जान-पहचान गुमानीवाला निवासी सोमेंद्र चौहान से हुई। 

    By Nitesh Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    Arrested

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: विदेश भेजने के नाम पर छह रुपये की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि दो साल में अलग-अलग बार में यह रकम आरोपितों ने ली थी। एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में राजकुमार निवासी ठाकुरपुर ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी जान-पहचान गुमानीवाला निवासी सोमेंद्र चौहान से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमेंद्र ने खुद को एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर बताया और कहा कि उनकी कंपनी लोगों को विदेश में नौकरी लगवाती है। कंपनी का कार्यालय हाट रोड श्यामपुर में है। सोमेंद्र ने उससे कहा कि वह मालदीव की एक कंपनी में उसकी नौकरी लगवा देगा। लेकिन इसके लिए उसे 3.62 लाख रुपये देने होंगे। सोमेंद्र की बातों में आकर उसने अलग-अलग तिथियों में यह रकम उसे दे दी। उसके कुछ दिन बाद आरोपित ने उसके मोबाइल पर एक आफर लैटर भेजा।

    इस आफर लैटर में उसकी प्रतिमाह की सैलरी 600 और सर्विस चार्ज 200 रुपये लिखे थे। आरोपितों ने यह नहीं बताया कि उसे मालदीव कब जाना है। काफी बोलने के बाद आरोपितों ने जनवरी 2024 में बताया कि जिस कंपनी ने आफर लैटर भेजा था वह बंद हो गई है। अब वह उसे किसी दूसरे देश में भेजेंगे। उसके बाद सोमेंद्र ने कहा कि यूरोप की एक कपंनी में जगह खाली है अगर वह वहां जाना चाहता है तो उसे साढ़े सात लाख रुपये देने होंगे।

    इस कंपनी में उसका वेतन 1200 यूरो होगा। सोमेंद्र की बात पर विश्वास करने उसने सामेंद्र के बताए नंबर पर ढाई लाख रुपये डाल दिए। आरोप है कि उसके बाद उसे एक ओर यूरोप की कंपनी का फर्जी आफर लैटर दिया गया। उसके बाद उससे टिकट और वीजा के नाम पर 1.37 लाख रुपये मांगे। वह अब तक सोमेंद्र को छह लाख से अधिक की धनराशि दे चुका था। उसके बाद उसने सोमेंद्र से कहा कि उसे विदेश में नौकरी नहीं करनी अब तक दी धनराशि उसे वापस कर दें।

    उसके बाद करीब दो साल से सोमेंद्र उसकी धनराशि देने के लिए नए-नए बहाने बनता रहा। जब उसने सोमेंद्र पर पैसे देने का दबाव बनाया तो सोमेंद्र, उसके पिता चंद्रप्रकाश चौहान और भाई आयुष चौहान ने पैसे वापस करने से इन्कार कर दिया। साथ ही अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।