Rishikesh में भारी जाम: बदलता रहा ट्रैफिक प्लान, थम गया शहर; आइएसबीटी में भी फंसे वाहन
ऋषिकेश में चारधाम यात्रा से लौट रहे वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण चंद्रभागा पुल से कैलाश गेट और आईएसबीटी मार्ग पर भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस ने हरिद्वार से आ रहे वाहनों को दून तिराहे से नटराज चौक की ओर मोड़ा। आंतरिक मार्गों पर भी अतिक्रमण और टैक्सी-मैक्सी के अनधिकृत प्रवेश से जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आमजन परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बारिश के कारण प्लान सी को लागू नहीं किया।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को लेकर वापसी के वाहनों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। सोमवार सुबह ग्यारह बजे से ही वापसी वाले वाहन ज्यादा थे। इससे चंद्रभागा पुल से कैलाश गेट तक जाम की स्थिति बन रही थी। इसके बाद शहर के अंदर हरिद्वार की ओर से आ रहे वाहनों को दून तिराहे से डायवर्ट कर नटराज की ओर भेजा गया।
वहीं, आइएसबीटी मार्ग पर व्यवस्थाएं पटरी से उतरने के कारण सोमवार दोपहर भीषण जाम लगा। यातायात पुलिस मुख्य मार्गों में यातायात अवरूद्ध करने वालों से तो सख्ती से निपटती है, लेकिन आंतरिक मार्गों में व्यवस्थाएं बिगाड़ने वालों पर सख्ती नहीं दिखा रही है। इससे आमजन रोजाना जाम से जूझने को मजबूर है।
चारधाम यात्रा से लौटने वाले वाहन अधिक
शनिवार और रविवार को आने वाले पर्यटक सोमवार को वापसी करते हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा से लौटने वाले वाहनों की संख्या अधिक रही। सुबह ग्यारह बजे ही कैलाश गेट से लेकर चंद्रभाग पुल तक जाम लग गया। दोनों ओर से वाहन आमने-सामने आ गए। इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे हरिद्वार से सीधे शहर की ओर आने वाले वाहनों को पुलिस ने दून तिराहे से डायवर्ट कर नटराज चौक की ओर भेजा। वहां से उन्हें भद्रकाली होते हुए यात्रा रूट पर भेजा गया।
करीब आधे घंटे तक यह प्लान चलाया गया। वहीं, सोमवार को दोपहर 12.40 बजे आइएसबीटी मार्ग पर चौदह बीघा पुल तिराहे पर कई बसें व वाहन आमने-सामने फंसे रहे। वाहनों को निकलने की जगह ना मिलने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगती रही। मौके पर तैनात यातायात कर्मी के लिए यातायात संचालन करना मुश्किल होता रहा। इस दौरान वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
करीब 15 मिनट के बाद यातायात संचालन सुचारू रूप से संचालित हो सका। वहीं, चौदह बीघा, ढालवाला समेत कई क्षेत्रों में पुलिस ने आंतरिक मार्गों पर प्रवेश पर रोक लगाई है, इसके बावजूद टैक्सी-मैक्सी आंतरिक मार्गों से गुजर रहे हैं। इससे आंतरिक मार्गों पर भी जाम लग रहा है और छोटे बच्चों की सुरक्षा को खतरा पहुंच रहा है। ढालवाला निवासी शूरवीर सिंह चौहान व जबर सिंह पंवार ने कहा कि इस संबंध में कई बार पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस इसका सख्ती से पालन नहीं करा पा रही है।
मार्ग पर आधे स्थान पर अतिक्रमण
आइएसबीटी मार्ग व चौदह बीघा पुल मार्ग पर दोनों ओर रेहड़ी-ठेले व वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा किया गया है। इससे दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों का संचालन प्रभावित होता रहता है। दोनों ओर से बड़े वाहन आने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम, यातायात पुलिस व एआरटीओ से व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
नेपाली फार्म से सीधे भेजे वाहन
पुलिस अब हरिद्वार से आने वाले वाहनों को सीधे ऋषिकेश भेज रही है। बीच में जब वाहन बढ़ रहे थे तब प्लान बी और सी भी लागू किया जा रहा था। प्लान ए के तहत वाहन नेपाली फार्म से सीधे ऋषिकेश आते हैं। प्लान बी में वाहन नेपाली फार्म से भानियवाला होते हुए रानीपोखरी से ऋषिकेश आते हैं। प्लान सी में वाहनों को रानीपोखरी से गुजराड़ा, नरेंद्रगनगर के मार्ग पर भेजा जाता है। इन दिनों बारिश हो रही है। गुजराड़ा मार्ग पर पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। इससे पुलिस एहतियात के तौर पर प्लान सी लागू नहीं करती है।
वापसी के वाहनों की संख्या अधिक है। इसलिए बीच-बीच में रूट को डायवर्ट किया गया। जाम न लगे इसके लिए पुलिस तैनात रही। आने वाले वाहन बहुत अधिक नहीं थे, इसलिए प्लान सी को लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी। - अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर यातायात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।