चुनाव ड्यूटी में जोनल मजिस्ट्रेट की हार्ट अटैक से मौत
गनाइगंगोली क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट करन सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें चुनाव ड्यूटी के दौरान अटैक आया था।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट विस क्षेत्र के गनाइगंगोली क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट करन सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें चुनाव ड्यूटी के दौरान अटैक आया था।
जोनल मजिस्ट्रेट कारण सिंह गंगोलीहाट के गनाइगंगोली में होटल में चाय पीकर जब वाहन में बैठने लगे तो अचानक अटैक पड़ गया और बेहोश हो गए। साथ के अधिकारी और कर्मचारी उसी वाहन से लगभग 27 किमी दूर बेरीनाग अस्पताल को लाये। रास्ते में मौत हो गई थी। जहा पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: छात्र की मौत पर विद्यालय में शोक
मृतक करन सिंह मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर के थे, लेकिन उनका मकान अल्मोड़ा बाजार में है। बच्चे अल्मोड़ा में रहते हैं। जिन्हें सूचना दे दी गई है। शव बेरीनाग अस्पताल में रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।